The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ramayana: Ajinkya Deo talks about Yash Character Ravana on this Nitesh Tiwari film

"ये रामायण कुछ और ही है, एक्टर्स के करियर बना देगी ये फिल्म"

फिल्म में ऋषि विश्वामित्र का पात्र निभाने रहे अजिंक्य देओ ने 'रामायण' की ग्रैंड स्केल के बारे में बात की.

Advertisement
Yash and Ranbir Kapoor in Ramayana (AI)
'रामायण' का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज़ होगा.
pic
अंकिता जोशी
5 दिसंबर 2025 (Published: 08:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh की Dhurandhar देख कर पब्लिक कैसे रिएक्ट कर रही है?  Nitesh Tiwari की Ramayana और उसमें Yash के पात्र Ravana के बारे में Ajinkya Deo ने क्या कहा?  Sunny Deol स्टारर Border 2 का टीज़र कब आएगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# "ये रामायण कुछ और है, यश रावण को नए ढंग से दिखाएंगे"

नितेश तिवारी की 'रामायण' के बारे में अजिंक्य देओ का लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में है. वो फिल्म में ऋषि विश्वामित्र का पात्र कर रहे हैं. इंडिया टुडे से चर्चा में उन्होंने कहा, 

"इस फिल्म में मुझे यश के साथ काम करने का मौका मिला. क्या कमाल के एक्टर हैं यश. फिल्म में उनका लुक तो दुनिया ने देख ही लिया है. मैं उस नब्ज़ की बात करूंगा जो यश ने पकड़ी है. वो रावण को बिल्कुल अलग ढंग से पर्दे पर दिखाएंगे. यश और मेरे कुछ बहुत सुंदर सीन साथ में हैं. शॉट के दौरान मैं उन्हें देख रहा था. तब मुझे लगा कि ये रावण कुछ अलग होगा. ये 'रामायण' कुछ और ही है. स्केल बड़ी है. इसके कथ्य और किरदारों की कल्पना इसकी देखी-दिखाई छवि से बिल्कुल अलग है. कुल मिला कर ये एक्टर्स के करियर स्थापित करने वाली फिल्म साबित होगी."

#'मेन इन ब्लैक' की नई फिल्म बनेगी, राइटिंग शुरू

पॉपुलर साई-फाई फ्रैंचाइज़ 'मेन इन ब्लैक' की नई फिल्म बनने जा रही है. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस ब्रेमर ने इसकी स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है. इस नई फिल्म के लीड एक्टर्स और डायरेक्टर की तलाश जारी है.

# 16 दिसंबर को रिलीज़ होगा 'बॉर्डर 2' का टीज़र

सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' के टीज़र की रिलीज़ की डेट आ गई है. ये 16 दिसंबर को आएगा. 16 दिसंबर 1971 को भारत-पाक युद्ध में भारत की जीत हुई थी. तब से ही इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. मेकर्स ने सोच-समझकर टीज़र रिलीज़ के लिए ये दिन चुना है. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज़ होगी.

# कार्तिक अनन्या की फिल्म के खिलाफ़ लीगल एक्शन!

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' कानूनी उलझन में पड़ गई है. इसके टीज़र में राजीव राय की फिल्म 'विश्वात्मा' के गाने 'सात समंदर...' की बीट्स का इस्तेमाल किया गया है. ये प्रोमो 2024 में ही आ गया था और राजीव राय ने आपत्ति भी जताई थी. मगर मेकर्स ने उसे नज़रअंदाज़ किया. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक राजीव राय ने कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया है. वो धर्मा प्रोडक्शंस और म्यूजिक लेबल सारेगामा को लीगल नोटिस भेजने वाले हैं.

# 'धुरंधर' देख कर पब्लिक बोली- "रणवीर ये क्या कर डाला!"

तमाम विवादों और कई उलझनों के बीच 5 दिसंबर को 'धुरंधर' रिलीज़ हुई. फिल्म का फर्स्ट हाफ भी खत्म नहीं हुआ था, और सोशल मीडिया पर पल-पल में रिएक्शन आने लगे. कुछ लोग इसे रणवीर सिंह का जबरदस्त कमबैक बता रहे हैं, तो कुछ इसे उनके करियर की बेस्ट फिल्म मान रहे हैं. अक्षय खन्ना का काम लोगों को मजमा लूटने वाला लगा. आदित्य धर ने जिस तरह फिल्म में भारत-पाक के कॉन्फ्लिक्ट की बारीकियां दिखाई हैं, उसकी लोग तारीफ़ कर रहे हैं. फिल्म की लंबाई कुछ लोगों को अखरी, मगर ओवरऑल ये फिल्म पब्लिक को पसंद आ रही है. ZeMo नाम के एक यूज़र ने X पर लिखा,

"धुरंधर रॉ, खूंखार और बेधड़क है. अब कुछ लोग मॉरल्स को रोना लेकर बैठ जाएंगे. मगर ये बेदिली इस कहानी की डिमांड है. आदित्य धर ने टाइट और एंजेजिंग फर्स्ट हाफ बनाया. इसमें सारे कैरेक्टर्स से दर्शकों को मिलाया. और सेकेंड हाफ में बवाल मचा दिया."

ranveer
‘धुरंधर’ रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर लोगों के रिएक्शन आने लगे. 

बोरिंग अलार्म नाम के एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

"रणवीर, ये क्या कर डाला! खूंखार फिल्म है. रणवीर ऑफस्क्रीन चाहे जैसी भी हरक़तें करें. ऑनस्क्रीन वो बवाल मचा देते हैं. कोई भी फिल्म उठा लो. बंदा किरदार में उतरने के लिए जान लगा देता है. तीनों खान्स ऐसा नहीं कर पाते. वो किरदार नहीं बन पाते. 'धुरंधर' देखकर तो तीनों खान खौफ़ में होंगे. 'धुरंधर 2' और 'बैटल ऑफ गलवान' एक साथ आएगी. सलमान, अब भी मौका है. डेट बदल लो."

कुछ लोगों को फर्स्ट हाफ लंबा लगा. एक यूज़र ने लिखा,

"ये सही है कि फर्स्ट में डीटेलिंग ज़रूरी थी. मगर ये हिस्सा बहुत लंबा हो गया."

# 'धुरंधर' ने सलमान खान, अजय देवगन और यश को चुनौती दी

'धुरंधर' दो हिस्सों में बनी है. पहला पार्ट आज रिलीज़ हो गया और इसमें मेकर्स ने इसके सीक्वल का टाइटल और रिलीज़ डेट भी बता दी. टाइटल होगा 'धुरंधर: रिवेंज'. ये अगली ईद पर यानी 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी. ईद पर रिलीज़ के ऐलान के साथ ही 'धुरंधर' वालों ने भी बता दिया है कि वो अपनी फिल्म को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट हैं. तभी तो सलमान खान, अजय देवगन और यश की फिल्मों के साथ भिड़ने से डरे नहीं. अजय देवगन की 'धमाल 4' और यश की 'टॉक्सिक' भी 19 मार्च को ही रिलीज़ होगी. सलमान खान भी 'बैटल ऑफ गलवान' को ईद पर लाने का प्लान बनो रहे हैं. हालांकि अब तक इसकी घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में रणवीर सिंह का मुकाबला तीन सुपरस्टार्स से होगा.

वीडियो: ‘रामायण’ पर बोले विवेक ओबेरॉय- "ये सिर्फ मायथोलॉजी नहीं, हमारी हिस्ट्री है!"

Advertisement

Advertisement

()