The Lallantop
Advertisement

जब नए साल की शुरुआत किसी की तेरहवीं से की जाए

राम प्रसाद की तेरहवीं का ट्रेलर रिलीज़ हो गया.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म की कास्ट ऐसी है कि अभी टिकट बुक कर लेंगे. फोटो - ट्रेलर
pic
यमन
21 दिसंबर 2020 (Updated: 21 दिसंबर 2020, 08:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
न्यू ईयर पर एक फिल्म आ रही है. नाम है 'राम प्रसाद की तेरहवीं'. कल ही इसका ट्रेलर भी आया. जितना हटके फिल्म का नाम है, वैसा ही कुछ ट्रेलर भी है. इसी पर बात करेंगे. बताएंगे आपको ट्रेलर कैसा है, फिल्म में कौन-कौन है, और इसे बनाया किसने है. एक-एक कर शुरू करते हैं.
ram prasad ki tehrvi trailer
फैमिली में हुई डेथ और उसके बाद होने वाली घटनाओं की कहानी. फोटो - ट्रेलर

क्या है ट्रेलर में?
शुरू होती है एक घर से. हाल ही में किसी की डेथ हुई है. घर के लोग क्रियाकर्म की तैयारी में लगे हैं. तभी एक औरत का वॉयसओवर शुरू होता है. मरने वाले शायद इनके पति थे. बताती हैं कि रात तक ठीक थे, अचानक चले गए. फिर एंट्री होती है इनके 6 बच्चों की. इनका एटिटयूड ऐसा कि मानो कुछ हुआ ही ना हो. क्रियाकर्म के लिए लकड़ी लेने गए, पर मोल भाव में फंस गए. अपने बाबूजी की पूजा में सेल्फ़ी सेशन शुरू कर दिया. ये देखकर मां अपसेट होती हैं. कहती हैं,
ऐसा लग रहा है जैसे कोई शादी ब्याह, जश्न की बात हो.
ram prasad ki tehrvi trailer
बच्चों का 'अपनी मस्ती में मस्त' वाला रवैया है. फोटो - ट्रेलर

ऐसे और भी मोमेंट्स हैं. जहां परिवार है एक छत के नीचे. पर उनके बीच की दूरियां उभर कर दिख रही हैं. इनकी मां अपने पति को सही मायने में श्रद्धांजलि देना चाहती है. ऐसा कैसे कर पायेंगी, यही आगे की कहानी है.
कैसा है ट्रेलर?
एकदम सिम्पल. ज़्यादा बनावटी बनाने की कोशिश नहीं की गई. जैसा है, वैसा दिखाया. कहानी मिडल क्लास फैमिली की है. इस मामले में कमाल डिटेलिंग की है. चाहे पहनना ओढ़ना हो. या फिर घरों में चलने वाली नोक झोंक. सब पर नपा तुला काम हुआ. फिल्म में एक अलग किस्म का ह्यूमर भी है. जैसे पिता की डेथ हुई. तेरहवीं का दिन पड़ रहा है नए साल पर. एक का सवाल आता है कि लोग नए साल पर जश्न मनाएंगे. उनके नए साल की शुरुआत तेरहवीं से करेंगे क्या. ऐसे और भी सीन हैं. पहली बार देखने पर हंसी आए. पर थोड़ा सोचेंगे तो गुज़रने वाले के लिए अफसोस होगा.
ram prasad ki tehrvi trailer
सिर्फ मां ही है जो अफसोस जता रही हैं. फोटो - ट्रेलर

कौन-कौन हैं?
कास्ट लंबी है. और उतनी ही दमदार. पिता बने हैं नसीरुद्दीन शाह. वहीं मां का रोल किया है सुप्रिया पाठक ने. इनके अलावा कोंकणा सेन शर्मा, विनय पाठक, मनोज पाहवा, विक्रांत मैसी, बृजेन्द्र काला, विनीत कुमार भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ram prasad ki tehrvi trailer
'कहानी' वाले इंस्पेक्टर यानि परंब्रत चैटर्जी भी फिल्म का हिस्सा हैं. फोटो - ट्रेलर

बनाई किसने है?
सीमा पाहवा ने. उन्होंने ही लिखी और डायरेक्ट की. 'बाला, 'बरेली की बर्फ़ी', 'आंखों देखी' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर काम कर चुकी हैं. इंडिया के पहले सोप ओपेरा 'हम लोग' का भी हिस्सा थी. डायरेक्शन की पारी की शुरुआत इस फिल्म से कर रही हैं.
फिल्म 1 जनवरी, 2021 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. अगर अब तक ट्रेलर नहीं देखा, तो यहां देख सकते हैं -

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement