The Lallantop
Advertisement

राम गोपाल वर्मा ने कियारा आडवाणी पर किया भद्दा पोस्ट, लोगों ने दौड़ाया तो डिलीट कर दिया

राम गोपाल वर्मा ने 'वॉर 2' के टीज़र रिलीज़ के बाद कियारा आडवाणी को सेक्शुअलाइज़ करते हुए दो ट्वीट्स किए थे.

Advertisement
ram gopal varma, kiara advani, war 2,
राम गोपाल वर्मा सालों से इस तरह के पोस्ट करते रहे हैं.
pic
शुभांजल
21 मई 2025 (Updated: 21 मई 2025, 07:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

War 2 Teaser रिलीज होते ही चारों तरफ आग की तरह फैल गया. हालांकि इसकी वजह Hritik Roshan और NTR Junior नहीं, Kiara Advani रहीं. टीजर में उनका एक पल भर का बिकीनी शॉट था, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने उन पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए. इनमें से एक नाम Ram Gopal Varma का भी था. उन्होंने भी कियारा की इस तस्वीर को रीशेयर करते हुए भद्दा कमेंट कर दिया. उनके इस पोस्ट को देखकर जनता ने उन्हें लताड़ना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. मगर स्क्रीनशॉट के ज़माने में कहां कोई बच सका है.

राम गोपाल वरमा ने अपने X हैंडल पर ‘वॉर 2’ से कियारा आडवाणी की फोटो को रीशेयर करते हुए लिखा,

"ऋतिक और तारक (NTR Jr) के बीच अगर ये वॉर देश और समाज की जगह ये तय करने के लिए हो कि उसकी (कियारा) 'बैक' किसे मिले, तो ये पार्ट बैकबस्टर साबित होगी!"

rgv
कियारा आडवाणी पर राम गोपाल वर्मा का कमेंट.

इसके बाद उन्होंने एक और फूहड़ ट्वीट किया, जिसमें वो कियारा को सेक्शुअलाइज़ करते दिख रहे थे.

rgv
रामू ने कियार पर एक और पोस्ट किया था.

हालांकि उन्होंने कुछ ही देर बाद ये दोनों पोस्ट डिलीट कर दिए. मगर तब तक इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे. लोगों ने उन्हें कॉल आउट करना शुरू कर दिया कि वो एक वेटरन फिल्ममेकर होकर हीरोइनों के बारे में इस तरह की टिप्पणियां कैसे कर सकते हैं. रामू पहले भी इस तरह के विवादित कमेंट्स करते रहे हैं. इसका ज़िक्र करते हुए एक यूजर ने लिखा,

"RGV हमेशा से अपनी 'ठरक' के बारे में खुलकर बोलते आए हैं. मैं उन्हें सोशल मीडिया के शुरुआती दिनों से फॉलो कर रहा हूं, जब मीडिया, सोशल मीडिया पोस्ट्स पर इतना ध्यान नहीं देता था. उनके पहले की ट्वीट्स के मुकाबले ये पोस्ट तो काफी हल्की है!"

rgv
एक यूजर का कमेंट.

इससे पहले राम गोपाल वर्मा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, सनी लियोनी और टाइगर श्रॉफ तक के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट्स कर चुके हैं. रामू को ‘शिवा’, ‘सत्या’, ‘रंगीला’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. मगर आजकल वो अपनी मूवीज से ज्यादा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ देखने के बाद वो उनके पांव पड़ना चाहते थे. क्योंकि वो फिल्म उन्हें बेहद पसंद आई थी. इसके अलावा टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ देखने के बाद उन्होंने इंडियन फिल्ममेकर्स को फटकार लगाई थी. उनके अनुसार, हॉलीवुड के डायरेक्टर्स अपनी ऑडियन्स की बुद्धि पर शक नहीं करते. इसलिए वहां ‘मिशन इम्पॉसिबल’ जैसी फिल्में बनाई जाती हैं. इसके उलट भारत में फिल्ममेकर्स दर्शकों को बेवकूफ मानते हैं. इसलिए वो बेकार फिल्में बनाते हैं.  

वीडियो: राम गोपाल वर्मा ने बताया पुलिस मेरे घर आई और शराब पीकर चली गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement