The Lallantop
Advertisement

"विधु विनोद चोपड़ा को इतना गुस्सा आया कि मुझे लगा पीट डालेंगे"

राम गोपाल वर्मा ने कहा कि विधु विनोद चोपड़ा अपने आप को सबसे महान फिल्ममेकर समझते हैं.

Advertisement
ram gopal varma, vidhu vinod chopra
रामू 'मिशन कश्मीर' का नरेशन सुन रहे थे. उनके अनुसार उन्हें 10 मिनट तक पता ही नहीं चला कि वो कहानी को गलत समझ रहे हैं.
pic
शुभांजल
2 जून 2025 (Published: 07:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anurag Kashyap और Ram Gopal Varma लीक से हटकर बनाई जाने वाली फिल्मों के लिए मशहूर हैं. हाल ही में दोनों एक इंटरव्यू में साथ दिखे. यहां उन्होंने अपनी-अपनी फिल्मों से जुड़े कई रोचक किस्से सुनाए. इनमें से ही एक किस्सा फिल्ममेकर Vidhu Vinod Chopra से भी जुड़ा था. रामू ने बताया कि Mission Kashmir के नैरेशन के दौरान उन्होंने 'शिकारा' (कश्मीर में इस्तेमाल होने वाली हाउसबोट) को 'शिकारी' समझ लिया था. इस बात से विधु इतना नाराज हुए कि रामू को लगा वो उन्हें पीटने लगेंगे.

द फिल्मी हसल के साथ हुए इंटरव्यू में अनुराग और रामू ने विधु से जुड़े किस्से सुनाए. इसी दौरान रामू ने कहा,

"मेरे साथ उनका (विधु) सबसे मजेदार किस्सा तब हुआ जब वो अपने ऑफिस में मुझे 'मिशन कश्मीर' की कहानी सुना रहे थे. उन्होंने कहानी में ‘शिकारा’ का ज़िक्र किया. अब मैं हिंदी वाला आदमी नहीं हूं तो मैंने सोचा ‘शिकारा’ मतलब शिकारी. मुझे लगा उन्होंने शिकारी को अलग तरह से बोला है. थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा- ‘शिकारा ब्लास्ट हो गया’. वो आगे कहानी सुनाते रहे, लेकिन 10 मिनट बाद मैंने उनसे पूछा- ‘उस शिकारी को क्यों मार दिया?’ उन्होंने चौंककर पूछा-‘कौन शिकारी?’ मैंने शिकारा का जिक्र किया. वो गुस्से में बोले-‘रामू, तुझे शिकारा नहीं पता?’ वो मुझ पर काफी भड़क गए और फिर आगे कहा- शिकारा कश्मीर की हाउसबोट को कहा जाता है.' अब ये बात मुझे कैसे पता होगी? मैं थोड़े ही कश्मीर से हूं."

रामू ने आगे कहा,

"मैंने पूरे नरेशन को चौपट कर दिया. वो मुझसे इतना नाराज हो गए कि मुझे लगा कि वो मुझे मार ही डालेंगे."

विधु की फिल्ममेकिंग का जिक्र करते हुए रामू ने आगे जोड़ा,

"उन्हें सच में लगता है कि वो दुनिया के सबसे बेहतरीन फिल्ममेकर हैं. अब वो हैं या नहीं, ये मैं नहीं कहूंगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि दुनिया का कोई भी दूसरा फिल्ममेकर ऐसा सोचेगा."

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा 'सत्या', 'रंगीला' और 'कंपनी' जैसी आइकॉनिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. साल 1999 में आई 'शूल' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के अलावा इसका स्क्रीनप्ले भी लिखा था. मगर आजकल वो अपनी मूवीज से ज्यादा अपने विवादित ट्विट्स के लिए चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों 'वॉर 2' से आई कियारा आडवाणी की बिकीनी वाली फोटो पर भी उन्होंने एक ऐसा ही भद्दा कमेंट किया था. हालांकि इंटरनेट पर लोगों से मिली फटकार के बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. 

वीडियो: राम गोपाल वर्मा ने कियारा पर किया भद्दा कमेंट, ट्रोल होने पर किया डिलीट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement