The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ram Gopal Varma says Ajay Devgn Company is surface level, would want to remake it

अजय देवगन की 'कंपनी' सतही फिल्म लगती है - राम गोपल वर्मा

राम गोपाल वर्मा ने बताया कि जिस फिल्म को दुनिया कल्ट क्लासिक मानती है, वो उन्हें पसंद क्यों नहीं है.

Advertisement
ram gopal varma, company
'कंपनी' में अजय देवगन ने दाऊद इब्राहिम का रोल किया था.
pic
यमन
30 अक्तूबर 2025 (Published: 09:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2002 में Ram Gopal Varma की फिल्म Company आई थी. ये उनकी सबसे क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्मों में से एक है. ‘कंपनी’ वो फिल्म है जो Mohanlal, Ajay Devgn और Vivek Oberoi जैसे एक्टर्स को साथ लेकर आई थी. जनता इस फिल्म को कल्ट पिक्चर का दर्जा दे चुकी है. हालांकि राम गोपाल वर्मा की राय इससे बिल्कुल अलग है. वो इसे एक अच्छी फिल्म नहीं मानते हैं. हाल ही में उन्होंने स्क्रीन से बातचीत की. इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अगर आपको अपनी किसी फिल्म का रीमेक बनाना हो तो वो कौन-सी फिल्म होगी. उनका जवाब था,

मैं अपनी एक फिल्म का रीमेक बनाना चाहूंगा. रीमेक का मतलब कि मैं उसका सब्जेक्ट लेकर फिर से बनाना चाहूंगा, और वो फिल्म 'कंपनी' है.

उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि वो अब 'कंपनी' को बेहतर ढंग से बना पाएंगे. इस पर रामगोपाल वर्मा का कहना था,

हां. उसका कारण ये है कि गुजरते समय के बाद मेरी अंडरवर्ल्ड को लेकर समझ बहुत गहरी हुई है. जब मैं फिल्म बना रहा था तब मुझे उस तरह की समझ नहीं थी. ये ऐसा था जैसे आप अखबारों से हेडलाइन लेकर उनसे कुछ बना दें. इसलिए जब मैं अब 'कंपनी' को उस लेंस से देखता हूं तो ये बहुत सतही लगती है. अगर मुझे आज बनानी हो तो मैं उससे बहुत गहरी फिल्म बना सकता हूं.

‘कंपनी’ में अजय देवगन ने दाऊद इब्राहिम का रोल किया था. पहले ये रोल शाहरुख खान करने वाले थे. लेकिन राम गोपाल वर्मा को लगा कि इस किरदार के लिहाज से शाहरुख की एनर्जी बहुत ज़्यादा थी. वो किसी ऐसे एक्टर को लेना चाहते थे जो शांत किस्म का हो. शाहरुख से मीटिंग के बाद वो अजय देवगन से मिले. अजय उन्हें अपने किरदार के लिए फिट लगे और रामू ने उन्हें ‘कंपनी’ ऑफर कर दी.       

वीडियो: राम गोपाल वर्मा ने कियारा पर किया भद्दा कमेंट, ट्रोल होने पर किया डिलीट

Advertisement

Advertisement

()