The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ram Gopal Varma Refuses to Work with Salman Khan, Says He Can Not Justify the Superstar Presence

सलमान के साथ फिल्म बनाने पर बोले राम गोपाल वर्मा, "वैसा सिनेमा नहीं बना सकता"

राम गोपाल वर्मा और सलमान दो मौके पर साथ काम करने वाले थे. मगर अलग-अलग वजह से बात नहीं बन सकी.

Advertisement
salman khan, tere naam, ram gopal varma,
राम गोपाल वर्मा अक्सर सलमान खान पर ट्वीट करते रहते हैं.
pic
शुभांजल
3 दिसंबर 2025 (Updated: 3 दिसंबर 2025, 03:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ram Gopal Varma को भारत में गैंगस्टर फिल्मों को रीडिफ़ाइन करने का क्रेडिट दिया जाता है. अपने करियर में उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है, जिसमें Aamir Khan जैसे सुपरस्टार भी शामिल हैं. मगर खान तिकड़ी में वो Shah Rukh Khan और Salman Khan के साथ अपनी ट्यूनिंग नहीं बैठा सके. ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपनी सटल फिल्ममेकिंग स्टाइल को इन एक्टर्स के हिसाब से सटीक नहीं मानते हैं.

ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में रामू ने खान तिकड़ी पर अपनी राय रखी थी. ये पूछे जाने पर कि उन्होंने सलमान के साथ काम क्यों नहीं किया, डायरेक्टर बताते हैं,

"आप सलमान को ध्यान में रखकर एक फिल्म बना सकते हैं. मगर मैं उस तरह की फिल्म नहीं बना सकता. मैं ये नहीं कहता कि आप उस तरह की फिल्में मत बनाइए लेकिन मैं उसे बनाने के काबिल नहीं हूं. मैं ऐसा सिनेमा नहीं बना सकता जो सलमान खान के प्रेजेंस को जस्टीफ़ाई कर सके."

2012 के आसपास जब सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही थीं, रामू ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला था. इसमें उन्होंने लिखा,

"मुझे लगता है कि अब सलमान सिर्फ़ तभी फ्लॉप फिल्म की उम्मीद कर सकते हैं, जब वो मेरे साथ फिल्म करें."

ram gopal varma
राम गोपाल वर्मा का ट्वीट.

वैसे साल 1999 में एक मौका ऐसा जरूर आया था, जब रामू और सलमान साथ काम करने वाले थे. दरअसल सलमान ने उन दिनों ईश्वर निवास के डायरेक्शन में बनी 'शूल' देखी थी. उन्हें ये फिल्म बेहद पसंद आई और उन्होंने डायरेक्टर को अप्रोच किया. इस कल्ट क्लासिक फिल्म को रामू ने लिखा और प्रोड्यूस किया था. वो डायरेक्टर ई निवास के मेंटर भी रहे हैं. 

सलमान, ई निवास, रामू और सोहेल खान के बीच कई मीटिंग्स हुईं. अंत में 'गोली' नाम की एक मूवी पर बात जमती दिखी. ये फिल्म एक रियल लाइफ़ गैंगस्टर से प्रेरित थी और इसमें सलमान को नेगेटिव अवतार में दिखाया जाना था. मगर फिर अचानक इस प्रोजेक्ट को ड्रॉप कर दिया गया. पता चला कि फिल्म प्रोड्यूस कर रहे रामू ने सलमान को एक नई स्क्रिप्ट सुनाई है, जिसे वो खुद ही डायरेक्ट करना चाहते थे. मगर सलमान इसके लिए राजी नहीं हुए. वो पहले ही ई निवास के साथ काम करने का मन बना चुके थे.

ई निवास असमंजस में पड़ गए. वो अपने मेंटर रामू को नाराज़ नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने खुद ही ये फिल्म छोड़ दी. इस तरह ‘गोली’ कभी चली ही नहीं. माफ कीजिएगा पर 'गोली' कभी बन नहीं सकी. बाद में रामू और सलमान 'अतीत' नाम की मूवी के लिए फिर साथ आने वाले थे. मगर किसी दिक्कत के कारण रामू इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए. बाद में यही फिल्म 'तुमको न भूल पाएंगे' के नाम से रिलीज़ हुई. इसमें सलमान, सुष्मिता सेन और दिया मिर्ज़ा लीड रोल में थे. इस मूवी को पंकज पराशर ने डायरेक्ट किया था.

बाकी इस तिकड़ी के तीसरे खान यानी शाहरुख पर अपनी राय रखते हुए रामू ने कहा कि उनके लिए शाहरुख को डायरेक्ट करना भी बेहद मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक्टर की नैचुरल एनर्जी रामू की फिल्ममेकिंग के हिसाब से फिट नहीं बैठती. वो शाहरुख को DDLJ जैसी फिल्मों में पसंद करते हैं. मगर 'स्वदेश' में उनका काम रामू को रास नहीं आता. मज़ेदार बात ये है कि रामू ने ‘कंपनी’ में अजय देवगन का मलिक वाला रोल पहले शाहरुख को ही ऑफर किया था. वो इसके लिए तैयार भी हो गए थे. मगर फिर उन्होंने अजय देवगन को कास्ट कर लिया. जहां तक आमिर की बात है, दोनों ने 'रंगीला' में साथ काम किया है. डायरेक्टर बताते हैं कि उन्हें आमिर में एक मासूमियत नज़र आती है. इसी वजह से उन्हें बिल्कुल अपोजिट, मवाली के किरदार में लिया गया, तो लोग नैचुरली उनको पसंद करने लगते हैं. 

वीडियो: राम गोपाल वर्मा ने कियारा पर किया भद्दा कमेंट, ट्रोल होने पर किया डिलीट

Advertisement

Advertisement

()