The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ram Charan says Akshay finishes movies in 40 days, RRR intro scene took 35 days

राम चरण ने कहा अक्षय जितने समय में पूरी फिल्म निपटाते हैं, उतने में RRR का इंट्रो सीन शूट हुआ

राम चरण ने कहा कि उन्हें सुनने में आया कि अक्षय 40 दिनों में पिक्चर की शूटिंग खत्म कर देते हैं.

Advertisement
akshay kumar, ram charan
HT समिट 2022 के दौरान अक्षय और राम चरण.
pic
श्वेतांक
14 नवंबर 2022 (Updated: 14 नवंबर 2022, 07:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar फिल्मों की शूटिंग जल्दी-जल्दी निपटाने की वजह से आलोचना का शिकार होते हैं. मगर इस बार RRR वाले राम चरण ने उनके मुंह पर ये बात बोल दी. हालांकि इससे उनका कुछ गलत मतलब नहीं था. वो बस बता रहे थे कि जितने दिनों अक्षय फिल्म खत्म कर देते हैं, उतने में RRR का एक सीन शूट हुआ था.

HT लीडरशिप समिट 2022 में अक्षय कुमार और राम चरण एक ही वक्त पर स्टेज पर मौजूद थे. दोनों साथ में एक सेशन कर रहे थे. यहां पहले अक्षय कुमार ने अपने शूटिंग प्रोसेस वगैरह पर बात की. तमाम आरोपों के जवाब दिए. इसमें फिल्म की शूटिंग जल्दी खत्म करने वाला आरोप भी शामिल था. जब इस बाबत राम चरण से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा-

''कुछ फिल्में उतने समय में खत्म हो जाती हैं. अक्षय सर ने 40 दिनों में फिल्म की शूटिंग खत्म की. कम से कम मुझे तो यही सुनने को मिला.''

इसके बाद राम चरण ने RRR की शूटिंग का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि RRR से उनका इंट्रो सीन शूट होने में ही 35 दिन लग गए थे. राम कहते हैं-

''हमने वो सीन 35 दिनों में तकरीबन 3 से 4 हज़ार लोगों के साथ शूट किया. मुझे बचपन से ही धूल से एलर्जी है. इनफैक्ट, मेरी तो साइनस की सर्जरी भी हो रखी है. आप मेरी किस्मत देखिए, इस सब के बावजूद मुझे 35 दिनों तक धूल-मिट्टी में शूटिंग करनी पड़ी.''

Ram Charan-Akshay Kumar : రామ్ చరణ్, అక్షయ్ కుమార్ ఒకే వేదికపై.. - 10TV  Telugu
HT लीडरशिप समिट 2022 के दौरान स्टेज पर अक्षय कुमार और राम चरण.

अक्षय कुमार भावनाओं में बहकर पब्लिक प्लैटफॉर्म पर कुछ चीज़ें कह देते हैं. बाद में वो चीज़ें उन्हें भारी पड़ जाती हैं. 'सम्राट पृथ्वीराज' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने कह दिया कि इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने 42 दिनों में पूरी कर दी. अब जनता को लगने लगा कि पृथ्वीराज चौहान जैसे चैलेंजिंग कैरेक्टर को इस आदमी ने इतनी जल्दबाज़ी में कैसे समेट दिया. लोग कहने लगे कि अक्षय अपने किरदारों को समझने पर समय नहीं समय नहीं देते. कोई तैयारी नहीं करते. बस स्क्रिप्ट मिली और रवायती तौर पर शूटिंग पूरी करके चले आए.  

अपने बचाव में अक्षय ने कहा कि समय से सेट पर आइए और जाइए, फिल्म की शूटिंग टाइम पर पूरी हो जाएगी. मगर लोग उनके इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. नतीजा ये रहा कि पिक्चर बुरी पिटी. अब अक्षय का कहना है कि वो अपने काम करने का प्रोसेस पूरी तरह से बदलने जा रहे हैं. क्योंकि पैंडेमिक के बाद जनता की पसंद काफी हद तक बदल चुकी है. वो अब उन्हीं फिल्मों में काम करेंगे, जो जनता देखना चाहती हैं. 

वीडियो देखें: अक्षय कुमार का लल्लनटॉप इंटरव्यू, नागरिकता के सवाल पर क्या बोले?

Advertisement