The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ram Charan gives Baahubali Success credit to S S rajamouli instead of Prabhas

राम चरण बोले, "बाहुबली राजामौली ने बनाई, मगर सारा क्रेडिट प्रभास ले गए"

Ram Charan ने कहा कि Baahubali का सारा क्रेडिट Prabhas को मिला. जबकि SS Rajamouli ने एक अद्भुत फिल्म बनाई, जिसका उन्हें थोड़ा और क्रेडिट मिलना चाहिए था.

Advertisement
Ram charan, prabhas,  SS rajamouli, Baahubali
'बाहुबाली' फ्रैंचाइज़ ने प्रभास को पैन इंडिया लेवल पर पहचान दिलवाई.
pic
शशांक
23 अगस्त 2024 (Published: 02:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Indian Film Festival of Melbourne 2024 भारत के बाहर होने वाला सबसे बड़ा देसी फिल्म फेस्टिवल माना जाता है. इस साल फेस्टिवल में Karan Johar, Kartik Aaryan, Kabir Khan और Ram Charan जैसे एक्टर्स ने हिस्सा लिया. इस फिल्म फेस्टिवल से राम चरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो कहते नज़र आ रहे हैं कि Baahubali के लिए सारा क्रेडिट S S Rajamouli की जगह Prabhas को मिला. साथ ही राम चरण ने ‘बाहुबली’ की सफलता के लिए करण जौहर को शुक्रिया अदा किया.

जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें राम चरण स्टेज पर स्पीच दे रहे हैं. यहां वो RRR के बाद ‘बाहुबली’ पर बात करते हुए कहते हैं,  

“इसमे कोई शक़ नहीं है कि राजामौली ने एक अद्भुत फिल्म बनाई है. लेकिन इस बात पर भी कोई संदेह नहीं है कि ‘बाहुबली’ के लिए पूरा क्रेडिट मिस्टर बाहुबली यानी प्रभास को मिला है. हालांकि इस फिल्म के लिए एक और इंसान को क्रेडिट मिलना चाहिए. वो हैं करण जौहर. मुझे याद है कि मेरे दोस्त राणा (राणा दग्गुबाती) करण जौहर को फिल्म दिखाने के लिए मुंबई गए थे. और करण ने फिल्म को पूरे भारत में डिस्ट्रिब्यूट किया. इससे साउथ सिनेमा को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली. इसके बाद साउथ इंडियन फिल्में लगातार हर तरफ धूम मचा रही हैं.”

दरअसल, करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने ‘बाहुबली’ के हिंदी वर्ज़न के थिएट्रिकल राइट्स खरीदे थे. इस फिल्म को उन्होंने पूरे हिंदी बेल्ट में बड़े लेवल पर रिलीज़ था. जैसा पहले शायद ही किसी साउथ इंडियन फिल्म के साथ हुआ हो. इसका फिल्म को बहुत फायदा मिला. फिल्म के पहले पार्ट ने दुनियाभर से 650 करोड़ रुपए की कमाई की. जिसमें से 165 करोड़ रुपए फिल्म के हिंदी वर्ज़न से आए. वहीं ‘बाहुबली 2’ ने दुनियाभर से तकरीबन 1800 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया. इसमें फिल्म के हिंदी वर्ज़न का योगदान रहा 510 करोड़ रुपए. ‘बाहुबली’ की सफलता के बाद करण जौहर ने दूसरी साउथ इंडियन फिल्मों में भी पैसा लगाना शुरू कर दिया. जूनियर NTR की फिल्म ‘देवरा’ के भी हिंदी थिएट्रिकल राइट्स भी उन्होंने ही खरीदे हैं.

खै़र, ‘बाहुबली’ में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णनन और सत्यराज जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इस फिल्म के प्रभास इंडिया पहला पैन-इंडिया सुपरस्टार बुलाया जाने लगा. हालांकि ‘बाहुबली’ के बाद उनकी किसी फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. ‘बाहुबली 2’ की रिलीज़ के तकरीबन सात साल बाद उन्होंने ‘कल्कि 2898 AD’ के तौर पर एक क्लीन हिट फिल्म दी है. 

 प्रभास इन दिनों कई फिल्मों पर लगे हुए हैं. उनकी ‘द राजा साहब’ बनकर तैयार है. फिलहाल वो हनु राघवपुड़ी की फिल्म ‘फौजी’ की शूटिंग में जुटे हुए हैं. इसके अलावा उनके खाते में ‘सलार पार्ट 2’, ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि...पार्ट 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं. 

दूसरी तरफ, राम चरण अपनी अगली फिल्म ‘गेम चेंजर’ की रिलीज़ का इंतज़ार रहे हैं. इसमें वो एक IAS अफसर के रोल में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, एस जे सूर्या, श्रीकांत , प्रकाश राज और नास्सर जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे हैं. इसे एस शंकर ने डायरेक्ट किया है. ‘गेम चेंजर’ 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

वीडियो: प्रभास की 'सलार 2' का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए बुरी खबर, शूटिंग में एक और रोड़ा लग गया!

Advertisement