The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • ram charan game changer loses a lot shows because of its box office collection

राम चरण की 'गेम चेंजर' के 7000 शोज़ हटाए गए!

Ram Charan की Game Changer से पहले ऐसा ही कुछ हाल Atlee और Varun Dhawan वाली फिल्म Baby John का हुआ था.

Advertisement
game changer
राम चरण की गेम चेंजर में उनके साथ कियारा आडवाणी नज़र आई हैं.
pic
मेघना
18 जनवरी 2025 (Published: 02:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ram Charan की Game Changer बॉक्स ऑफिस पर फुस्स होती जा रही है. दिन पर दिन इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है. शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर जितनी हवा बनाई गई ये उतनी ही गहराईयों में डूबती जा रही है. आंकड़ें बता रहे हैं कि 'गेम चेंजर' के शोज़ को इतना कम रिस्पॉन्स मिला है कि इसके 7000 शोज़ थिएटर्स से निकाल दिए गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 10 जनवरी को ये फिल्म करीब 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी. मगर आठ दिन बाद ही इसके सिर्फ 1361 शोज़ ही बचे रह गए हैं. 51 करोड़ रुपये की ओपनिंग पाने वाली ये पिक्चर थिएटर्स में जनता को तरस रही है. इसी वजह से कई थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स से इसके शोज़ हटा दिए गए हैं. फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 120 करोड़ रुपये कमाए हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अब इंडिया में 'गेम चेंजर' के कुल 1361 शोज़ चल रहे हैं. ये सभी भाषाओं की स्क्रीनिंग्स के नंबर हैं. इसमें 18.1 प्रतिशत इसकी तेलुगु की ऑक्यूपेंसी है, 18.5 प्रतिशत तमिल वर्जन की. वहीं इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी सबसे ज़्यादा कम है. हिंदी में इसे बस 14.52 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली है. इसके रिलीज़ वाले दिन तमिल भाषा के कुल 3891 शोज़ रखे गए थे. जो अब बचकर सिर्फ 606 रह गया है. ऐसे ही तमिल और हिंदी वर्जन के शोज़ में भी गिरावट आई है.

RRR के बाद हिंदी बेल्ट में भी राम चरण की काफी पॉपुलैरिटी हो गई थी. इसलिए मेकर्स को उम्मीद थी कि 'गेम चेंजर' हिंदी बेल्ट में भी तगड़ी कमाई करेगी. मगर ऐसा हुआ नहीं. फिल्म के कलेक्शन को लेकर भी विवाद हुआ. राम गोपाल वर्मा जैसे फिल्ममेकर्स ने आरोप लगाया कि गेम चेंजर के मेकरों ने कमाई के आंकड़ों के साथ छेड़खानी की है. साथ ही उसे बढ़ा-चढ़ा कर बताया है.

वैसे अभी बीते दिनों एटली और वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. फिल्म इतनी बुरी तह पिटी थी कि इसे थिएटर्स से निकाल दिया गया था. इसकी जगह उन्नी मुकुंदन की फिल्म 'मार्को' के शोज़ रखे गए थे. जो हर भाषा में अच्छा कर रही है. हिंदी में भी इसने अब तक 15 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए हैं. गेम चेंजर का वर्ड ऑफ माउथ भी बहुत अच्छा नहीं रहा कि समय के साथ इसकी कमाई में इज़ाफा हो.

ख़ैर, 'गेम चेंजर' वो फिल्म है जिसे शंकर 2021 से बना रहे हैं. बहुत सारे डीले और बदलाव के बाद फाइनली ये फिल्म 2025 में रिलीज़ हुई. मूवी में कियारा अडवाणी भी अहम भूमिका में हैं. अबी बीते दिनों शंकर ने अपने एक बयान में कहा कि वो फिल्म के फाइनल कट से खुश नहीं थे. उनके पास कुल जमा पांच घंटे का फुटेज था. इसकी वजह से उन्हें बहुत से अच्छे सीन्स और सीक्वेंसेस डिलीट करने पड़े.

फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ का था. जिसमें से 75 करोड़ रुपये तो इसके चार गानों पर ही खर्च कर दिए गए थे. मगर उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. जिस हिसाब से पिक्चर कमाई कर रही है देखकर तो यही लग रहा है कि ये फिल्म अपनी लागत भी नहीं वसूल पाएगी. बाकी हमने 'गेम चेंजर' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: राम चरण की गेम चेंजर ने कितनी कमाई की? जानिए आंकड़े

Advertisement