The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rakht Brahmand in financial trouble, Raj DK Rahi Anil Barve gets hit by fraud

बड़े घोटाले में फंसी राज एंड डीके की भयंकर सीरीज़ 'रक्त ब्रह्मांड'! शूटिंग शुरू होते ही बंद करने की नौबत आई

Aditya Roy Kapur और Samantha Prabhu की Rakht Brahmand को Rahi Anil Barve डायरेक्ट कर रहे हैं. सीरीज़ पर जिस तरह से काम हो रहा है, उससे नेटफ्लिक्स परेशान है.

Advertisement
rakht brahmand, raj dk, aditya roy kapur, samantha prabhu
जुलाई 2024 में इस सीरीज़ को अनाउंस किया गया था.
pic
यमन
18 फ़रवरी 2025 (Published: 12:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Raj & DK अपनी महा-ऐम्बिशियस सीरीज़ Rakht Brahmand बना रहे हैं. इसे बड़े स्केल और भारी-भरकम बजट पर बनाया जा रहा है. जुलाई 2024 में अनाउंस किया गया था कि ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. लेकिन अब खबर आई है कि इस सीरीज़ में मेकर्स के साथ फ्रॉड हो गया है. सीरीज़ की कुछ दिन की शूटिंग में ही आधा बजट निपट चुका है. PeepingMoon में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज़ के एग्ज़ेक्युटिव प्रोड्यूसर ने बजट से 2-3 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया,       

सितंबर 2024 में शो की शूटिंग शुरू होने के बाद ये सिर्फ 26 दिन ही चली. इसके बावजूद आधा बजट खत्म हो चुका है. मेकर्स सीरीज़ के फाइनेंस को लेकर चिंतित हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक रूटीन ऑडिट के दौरान ये स्कैम सामने आया. आगे जांच में सामने आया कि शो के बजट के लिए निर्धारित किए गए पैसों का इस्तेमाल कहीं और हुआ है. नेटफलिक्स और राज एंड डीके की कंपनी D2R Films ने इस मामले में अपनी ओर से जांच भी शुरू कर दी. वो अन्य पार्टियों से भी बात कर रहे हैं. हालांकि किस मामले में ये फ्रॉड हुआ है, उसे अभी गुप्त ही रखा जा रहा है. रिपोर्ट में कोट किए गए एक ट्रेड सोर्स ने बताया, 

ये साफ तौर से मिस-मैनेजमेंट का मामला है. ऐसा कौन प्रोड्यूसर है जो एग्ज़ेक्युटिव प्रोड्यूसर को इतना अधिकार दे कि वो बिना पूछे चेक साइन कर के पैसा निकलवा सके. ऐसा बताया जा रहा है कि ये एग्ज़ेक्युटिव प्रोड्यूसर अपने पिछले प्रोजेक्ट्स में भी ऐसा कर चुका है. राज एंड डीके और नेटफ्लिक्स की टीम को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था.

सीरीज़ के मेकर्स की मुश्किल सिर्फ आर्थिक पक्ष तक ही सीमित नहीं है. कहा जा रहा है कि क्रिएटिव पक्ष से भी उनकी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. राही अनिल बर्वे और राइटर सीता आर. मेनन सेट पर लगातार स्क्रिप्ट बदल रहे हैं. इससे नेटफ्लिक्स खुश नहीं है. उन्होंने भले ही मेकर्स को क्रिएटिव तौर पर पूरी छूट दी हुई है, लेकिन एक बाउंड स्क्रिप्ट ना होने से वो नाराज़ हैं. उस वजह से दोनों पार्टियों के बीच क्रिएटिव मतभेद भी आ रहा है. 

हालांकि भले ही आर्थिक और क्रिएटिव स्तर पर मेकर्स के सामने चुनौती आई है, मगर बताया जा रहा है कि इन सब से पार पाकर वो लोग अप्रैल से अप्रैल से अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर देंगे. बता दें कि एक बड़े स्केल कि एक्शन फैंटेसी सीरीज़ है. आदित्य रॉय कपूर, समांथा प्रभु, वामिका गब्बी और आली फज़ल जैसे एक्टर्स इस सीरीज़ को लीड कर रहे हैं. 
 

वीडियो: 'सिटाडेल' के बाद इन 4 तगड़ी सीरीज़ से 2024 होगा खत्म!

Advertisement