The Lallantop
Advertisement

'कर्ण': 600 करोड़ी फिल्म जिसे कोई हाथ लगाने को तैयार क्यों नहीं हो रहा?

राकेश ओमप्रकाश मेहरा साउथ के सुपरस्टार सूर्या के साथ ये फिल्म बनाना चाहते हैं. एक प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें सूर्या की जगह किसी अन्य स्टार को कास्ट करने की सलाह दी है.

Advertisement
rakeysh omprakash mehra, suriya, karna,
रिपोर्ट्स हैं कि सूर्या इस फिल्म में कर्ण का किरदार निभा सकते हैं.
pic
शुभांजल
4 जून 2025 (Published: 07:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक समय पर खबरों का बाजार इस बात से गर्म था कि Rakeysh Omprakash Mehra अपने ड्रीम प्रोजेक्ट Karna पर काम शुरू करने वाले हैं. मामला जम भी चुका था. मगर पिछले साल Farhan Akhtar और Ritesh Sidhwani की Excel Entertainment ने अचानक से खुद को इससे अलग कर लिया. वजह? इसका भारी-भरकम बजट. फिल्म 600 करोड़ में बनने वाली थी और एक्सल इतना पैसा लगाने को तैयार नहीं था. इसी वजह से फिल्म का काम ठप्प पड़ गया. लंबे समय तक इसकी कोई खोज-खबर तक नहीं मिली. मगर ताजा अपडेट की मानें तो राकेश ने अब भी इस प्रोजेक्ट से अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी है. उल्टा उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट लेकर दूसरी प्रोडक्शन कंपनियों का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया.

राकेश 'रंग दे बसंती' और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी आइकॉनिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. पीपींगमून की रिपोर्ट के मुताबिक वो 'कर्ण' की कहानी लेकर जियो स्टूडियोज और एप्लॉज एंटेरटेनमेंट के पास भी गए. यहां तक कि जंगली पिक्चर्स से भी मीटिंग की. मगर अबतक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. राकेश अगले कुछ महीनों में एक अच्छी डील कर लेना चाहते हैं. उनका प्लान है कि वो किसी भी तरह 2026 के शुरुआती महीनों में ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकें.

मगर ये सब इतना भी आसान नहीं है. फिल्म दो पार्ट्स में बनने वाली है. इसके लिए राकेश ने करीब 600 करोड़ का बजट तय कर रखा है. इसी बजट के साथ वो सभी प्रोडक्शन कंपनियों के पास भी गए. मगर पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस का अनप्रेडिक्टेबल माहौल देखकर कोई भी इतना पैसा लगाने को तैयार नहीं हो रहा. एक स्टूडियो ने राकेश को री-बजट करने की भी सलाह दी. जबकि दूसरे प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें फिल्म में किसी बड़े सुपरस्टार को कास्ट करने को कहा है.

बता दें कि राकेश इस प्रोजेक्ट पर पिछले 5 सालों से काम कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने स्क्रीनराइटर आनंद नीलकंदन के साथ मिलकर इसका स्क्रीनप्ले भी तैयार कर लिया है. फिल्म में सूर्यपुत्र कर्ण और कुंती की कहानी को नए सिरे से दिखाया जाएगा. फिल्मफेयर के अनुसार फिल्म में कृष्ण के किरदार लिए सूर्या, जबकि अर्जुन के लिए अविनाश तिवारी के नाम पर विचार चल रहा है. जहां तक कर्ण की बात है, तो ये किरदार विजय वर्मा निभा सकते हैं. हालांकि एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, कर्ण का रोल सूर्या के ही हिस्से जाने वाला है. फिल्म में जाह्नवी कपूर भी एक बड़ी भूमिका में नजर आ सकती हैं.

वीडियो: अभिषेक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म से डेब्यू करने वाले थे, पर जया बच्चन ने मना कर दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement