The Lallantop
Advertisement

'द रोशन्स' में सलमान खान के ना होने पर बोले राकेश रोशन, उन्हें 4-5 कॉल किया मगर...

Netflix पर आई The Roshans में Salman Khan क्यों नहीं दिखे, Rakesh Roshan ने बता दिया.

Advertisement
salman khan
'द रोशन्स' में शाहरुख खान दिखे मगर सलमान खान नहीं नज़र आए.
pic
मेघना
30 जनवरी 2025 (Updated: 30 जनवरी 2025, 05:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Netflix पर कुछ दिनों पहले The Roshans नाम की डॉक्यूमेंट्री आई है. रोशन परिवार की लेगेसी और इंडस्ट्री में उनके योगदान को दिखाती इस डॉक्यूमेंट्री में Rakesh Roshan, उनके भाई Rajesh Roshan  और Hrithik Roshan के करियर ग्राफ को दिखाया गया है. चार एपिसोड्स की इस डॉक्यूमेंट्री में इंडस्ट्री के कुछ बड़े चेहरे भी दिख रहे हैं.  मगर कहीं भी Salman Khan नज़र नहीं आए हैं. इसी पर अब राकेश रोशन ने बात की है.

'द रोशन्स' के चार एपिसोड्स लेट रोशन, उनके दोनों बेटे राकेश और राजेश और उनके पोते ऋतिक रोशन को डेडिकेटेड हैं. हर एपिसोड्स में कई बड़े स्टार्स भी दिख रहे हैं. जैसे Shahrukh Khan, Priyanka Chopra, Asha Bhosle, Madhuri Dixit. ये सभी सेलेब्रिटीज़ रोशन परिवार के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर कर रहे हैं. जैसे शाहरुख ने राकेश रोशन के डायरेक्शन में 'करण-अर्जुन' की, प्रियंका चोपड़ा ने ऋतिक रोशन के साथ राकेश रोशन के डायरेक्शन में 'कृष' की.

मगर सलमान खान इस डॉक्यूमेंट्री में नज़र नहीं आए. इस बारे में अब राकेश रोशन ने भी बात की.बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक जब राकेश रोशन से पूछा गया कि इस डॉक्यूमेंट्री में सलमान क्यों नहीं थे, तो बोले,

''मैं उन्हें 4-5 बार कॉल किया मगर मुझे लगता है कि वो किसी चीज़ में फंसे हुए हैं. इसलिए मैंने डॉक्यूमेंट्री में आने के लिए उनके साथ ज़बरदस्ती नहीं की.''

बॉलीवुड हंगामा को दिए इसी इंटरव्यू में जब राकेश से पूछा गया कि 'करण-अर्जुन' के सेट पर शाहरुख, सलमान के मज़ाक और प्रैंक करने से उन्हें गुस्सा आ जाया करता था. तो राकेश रोशन बोले,

''ऐसी कोई भी बात नहीं थी.ऐसा नहीं था कि दोनों स्टार्स कॉपरेट नहीं कर रहे थे. वो बस बहुत ज़्यादा ही हंसी-मज़ाक और प्रैंक करने लगे थे. उनके साथ-साथ दूसरे स्टार्स भी इसी तरह का मज़ाक करने लगे. नतीजा ये हुआ कि फिर जब हम शूट करते तो कोई भी एक्टर सिंक में नहीं होता. फिर हमें उन्हें सिंक में लाना पड़ता. मुझे लगता है शाहरुख-सलमान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो उस वक्त बहुत यंग थे. सेट पर फन करना चाहते थे. वो चाहते थे कि मैं उनपर गुस्सा करूं.मगर ऐसा कभी हुआ नहीं.''

शाहरुख खान ने भी 'द रोशन्स' में इस बात का ज़िक्र किया है कि करण-अर्जुन के वक्त सलमान के साथ मिलकर राकेश रोशन को बहुत परेशान किया था. इसके लिए उन्होंने राकेश रोशन से माफी भी मांगी है. राकेश के डायरेक्शन पर प्रियंका चोपड़ा ने भी बात की. खुद राकेश रोशन ने अपनी बनाई फिल्मों के पीछे के कई और मज़ेदार किस्से भी सुनाएं. जिन्हें आप द रोशन्स में देख सकते हैं.
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' पर बड़ा अपडेट, फर्स्ट हाफ लॉक, फरवरी से शुरू होगा प्रमोशन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement