The Lallantop
Advertisement

राजकुमार संतोषी 'अंदाज़ अपना अपना' का सीक्वल बना रहे हैं?

इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल है 'अदा अपनी अपनी'.

Advertisement
सलमान
अपने समय की कल्ट क्लासिक फिल्म है 'अंदाज़ अपना अपना'
pic
गरिमा बुधानी
28 नवंबर 2024 (Published: 09:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sikandar के लिए ट्रेन फाइट सीन शूट कर रहे Salman Khan, Suriya ने शुरू किया अगली फिल्म का शूट, Rajkumar Santoshi बना रहे हैं ‘अदा अपनी अपनी', Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# IFFI जाएंगे अल्लू अर्जुन और रश्मिका

28 नवंबर यानी आज गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आखिरी दिन है. बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड की खबर के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदन्ना भी इस फेस्टिवल की क्लोज़िंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे. इस दौरान भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए अल्लू अर्जुन को स्पेशल अवॉर्ड से नवाज़ा जाएगा.

# 'सिकंदर' के लिए ट्रेन फाइट सीन शूट कर रहे सलमान

हैदराबाद में 'सिकंदर' का शूटिंग शेड्यूल ख़त्म करने के बाद अब सलमान खान मुंबई पहुंच गए हैं. अब उन्होंने फिल्म के एक इंटेंस फाइट सीक्वेंस की शूटिंग शुरू कर दी है. ये फाइट सीक्वेंस ट्रेन में शूट होना है. मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इस ट्रेन सीक्वेंस के लिए महीनों से प्लानिंग कर रही थी. बोरीवली के एक स्टूडियो में इसका सेट तैयार किया गया है. इस सीन में सलमान का किरदार कई सारे गुंडों से एक साथ लड़ेगा. ए. आर. मुरुगादास चाहते हैं कि ये सीन रॉ और इम्पैक्टफुल बने.

# सूर्या ने शुरू किया अगली फिल्म का शूट

'कंगुवा' के बाद अब सूर्या अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं. इसका टेंटेटिव टाइटल 'सूर्या 45' है. ये एक फुल ऑन एंटरटेनर फिल्म है. इसे आर जे बालाजी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का म्यूज़िक ए आर रहमान कम्पोज़ करेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि तृषा कृष्णन फिल्म की लीडिंग लेडी हो सकती हैं.

# जयम रवि की 'ब्रदर' ओटीटी पर रिलीज़ होगी

जयम रवि की फिल्म 'ब्रदर' 29 नवंबर को ज़ी 5 पर रिलीज़ होगी. उनके साथ प्रियंका मोहन फिल्म में लीड रोल में हैं. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. भूमिका चावला, नटराज सुब्रमण्यम, अच्युत कुमार भी फिल्म में महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

# राजकुमार संतोषी बना रहे हैं 'अदा अपनी अपनी'!

हाल ही में दूरदर्शन को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने कहा कि वो 'अंदाज अपना अपना' के स्टाइल की कॉमेडी वाली एक और फिल्म बना रहे हैं. जिसका टेंटेटिव टाइटल है 'अदा अपनी अपनी'. जब उनसे पूछा गया कि क्या ये फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' का सीक्वल होगी, तो उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "ये कहना अभी जल्दबाज़ी होगी."

# 'हरि हरा वीरा मल्लू' का आखिरी शूटिंग शेड्यूल शुरू

पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू' अब शूटिंग के आखिरी चरण में पहुंच चुकी है. हाल ही में टीम ने एक भयानक एक्शन सीक्वेंस शूट किया. इस सीक्वेंस को हॉलीवुड के जाने माने एक्शन डायरेक्टर निक पॉवेल ने कोरियोग्राफ किया है. शूटिंग का आखिरी शेड्यूल विजयवाड़ा में इस हफ्ते से शुरू होगा. फिल्म मार्च, 2025 में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

वीडियो: अंदाज अपना-अपना 2: 30 साल बाद साथ नजर आएंगे आमिर-सलमान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement