The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajkummar Rao to star in the biopic of Sourav ganguly the cinema show

सौरभ गांगुली की बायोपिक करेंगे राजकुमार राव!

राजकुमार राव की डेट्स के चलते अभी इसकी रिलीज़ में एक साल से ज्यादा का समय लगेगा.

Advertisement
rajkummar rao
हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने ये कन्फर्म किया
pic
गरिमा बुधानी
21 फ़रवरी 2025 (Published: 05:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Martin Scorsese की फिल्म में नज़र आएंगे Leonardo DiCaprio और Emily Blunt, Sourav ganguly की बायोपिक में काम करेंगे Rajkummar Rao, Netflix पर इस दिन से स्ट्रीम होगा CID. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. मार्टिन स्कॉर्सेज़ी की फिल्म में लियोनार्डो और एमिली

डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्टिन स्कॉर्सेज़ी अपनी फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में ड्वेन जॉनसन, लियोनार्डो डी कैप्रियो और एमिली ब्लंट लीड रोल्स में होंगी. फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है.

2. बासम तारिक की फिल्म में मेहरशाला अली

मेहरशाला अली ने अमेज़न MGM स्टूडियोज़ के साथ अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है. फिल्म का नाम है 'योर मदर, योर मदर, योर मदर'. इसे 'मोगल मोगली' फेम बासम तारिक डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म की कहानी अभी सामने नहीं आई है.

3. सौरभ गांगुली की बायोपिक करेंगे राजकुमार राव?

हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने कन्फर्म किया कि उन पर एक बायोपिक बनने जा रही है. इसकी कास्टिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि फिल्म में राजकुमार राव काम कर रहे हैं लेकिन शायद डेट्स का कुछ इशू आ रहा है. तो इसको रिलीज़ में एक साल से ज्यादा का ही समय लगेगा."

4. 'पातल लोक' के डायरेक्टर के साथ काम करेंगे अली फज़ल

अली फज़ल 'पाताल लोक' सीज़न 1 के डायरेक्टर प्रोसित रॉय के साथ काम करने वाले हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर सीरीज़ है. इसमें सोनाली बेंद्रे भी अहम किरदार में नज़र आएंगी. इसका शूट अप्रैल में शुरू होगा. अली इस सीरीज़ में अलग अंदाज़ में दिखेंगे.

5. नेटफ्लिक्स पर इस दिन से स्ट्रीम होगा CID

पॉपुलर क्राइम इंवेस्टिगेशन सीरीज़ CID जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. 21 फ़रवरी से हर शनिवार और रविवार को इसका नया एपिसोड रिलीज़ होगा. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. सीरीज़ के पुराने एपिसोड्स भी नेटफ्लिक्स पर ही देखे जा सकते हैं.

6. इस साल दशहरे पर होगा तगड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश

इस साल दशहरे पर कई बड़ी फिल्मों का क्लैश होने वाला है. 2022 में आई ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' का प्रीक्वल 2 अक्टूबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. वहीं कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'राजा साहब' की रिलीज़ भी अक्टूबर में शिफ्ट हो सकती है. हालांकि मेकर्स ने रिलीज़ के लिए 10 अप्रैल की तारीख लॉक की है. लेकिन फिल्म का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, जिस वजह से ये तारीख आगे खिसकाई जा सकती है. इसके अलावा नंदमुरी बालाकृष्णा की फिल्म 'अखंडा 2' भी 25 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: 'विकी विद्या...' के डायरेक्टर ने बिना इजाज़त 'स्त्री' का इस्तेमाल किया, माफी मांगनी पड़ गई!

Advertisement

Advertisement

()