The Lallantop
Advertisement

शूजीत सरकार की कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे राजकुमार राव

Shoojit Sircar जल्द ही अपनी फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. ये एक डबल लीड वाली फिल्म होगी जिसमें एक तरफ राजकुमार राव होंगे, वहीं दूसरे एक्टर की तलाश जारी है.

Advertisement
rajkummar rao, shoojit sircar,
इस फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू होगी.
pic
शुभांजल
22 मई 2025 (Published: 06:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shoojit Sircar की फिल्म में होंगे Rajkummar Rao, Prabhas-Sandeep Reddy Vanga की फिल्म से बाहर हुईं Deepika Padukone, Sitaare Zameen Par का पहला गाना Good For Nothing हुआ रिलीज़. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# वांगा-प्रभास की 'स्पिरिट' से निकाली गईं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण, संदीप रेड्डी वांगा की प्रभास स्टारर फिल्म 'स्पिरिट' में काम करने वाली थीं. मगर अब खबर आ रही है कि वांगा ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया है. ऐसा दीपिका की 'अनप्रोफेशनल डिमांड' की वजह से किया गया. बताया गया कि उनकी शर्त थी कि वो दिन में 8 घंटे ही काम करेंगी. इसके अलावा उन्होंने 20 करोड़ की फीस के साथ फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सेदारी मांगी. ये सुनकर वांगा खफा हो गए. और दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया. अब इस फिल्म के लिए दूसरी एक्ट्रेस की तलाश शुरू हो गई है.  

# जुलाई में आएगा 'बिग बॉस 19', सलमान ही करेंगे होस्ट  

खबरें थी कि लो TRP और कलर्स टीवी से चल रहे विवाद के कारण 'बिग बॉस 19' पर ताला लग सकता है. मगर पिंकविला के मुताबिक, शो पर काम अब भी जारी है. खास बात ये है कि इस बार भी इसे खुद सलमान खान ही होस्ट करेंगे. जून अंत तक इसका पहला प्रोमो शूट किया जाएगा. जुलाई के अंत तक ये शो टीवी पर आना शुरू होगा. संभावनाएं हैं कि इस बार 'बिग बॉस', कलर्स टीवी की बजाय सोनी चैनल पर आएगा.

# करण जौहर की फिल्म शूट करने यूरोप पहुंचे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग शुरू कर दी है. इसके लिए वो यूरोप पहुंच चुके हैं. फिल्म को समीर विध्वंस डायरेक्ट करेंगे. ये एक रोमांटिक मूवी होगी जिसमें कार्तिक के अलावा अनन्या पांडे भी नज़र आएंगी. इस फिल्म को अगले साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा.

# ED के निशाने पर आईं तमिल एक्ट्रेस कयादू लोहार

तमिलनाडु में इन दिनों TASMAC स्कैम का मामला काफी चर्चा में है. इसमें अब तमिल एक्ट्रेस कयादू लोहार का नाम भी सामने आया है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिर, कयादू के इस घोटाले से जुड़े लोगों से गहरे कनेक्शन हैं. वो उन लोगों द्वारा ऑर्गनाइज की गई एक नाइट पार्टी में भी गई थीं, जिसके लिए उन्होंने 35 लाख रुपए चार्ज किए थे.

# 'सितारे जमीन पर' फिल्म का पहला गाना 'गुड फॉर नथिंग' हुआ रिलीज

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का पहला गाना 'गुड फॉर नथिंग' रिलीज़ हो गया है. ये 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के गाने 'पापा कहते हैं' गाने का ही एक फन वर्जन है. इसे शंकर-एहसान-लॉय ने कम्पोज किया है. इस गाने को शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य ने मिलकर गाया है.

# शूजीत सरकार की अगली फिल्म में होंगे राजकुमार राव  

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शूजीत सरकार जल्द ही अपनी फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. ये एक सटायरिकल कॉमेडी फिल्म होगी. जिसमें दो एक्टर्स को कास्ट किया जाना है. इनमें से एक एक्टर होंगे राजकुमार राव. राजकुमार और शूजीत लंबे समय से साथ काम करने की कोशिश कर रहे थे. फाइनली, एक ऐसी कहानी मिली है, जिस पर उनकी सहमति बनी. राज के अलावा दूसरे एक्टर की तलाश चल रही है. इसका शूट 2025 के अंतर शुरू होगा.

वीडियो: हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन के रोल पर क्या बात सामने आई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement