The Lallantop
Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर' की वजह से हटी राजकुमार राव की फिल्म, लोग बोले - "फ्लॉप से डर गए"

लोग लिख रहे हैं कि Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की Bhool Chuk Maaf के मेकर्स ने Operation Sindoor की वजह से नहीं, बल्कि कम एडवांस बुकिंग की वजह से अपनी फिल्म सिनेमाघरों से हटाई है.

Advertisement
rajkummar rao, wamiqa gabbi, bhool chuk maaf, operation sindoor,
यूट्यूब पर 'भूल चूक माफ' के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था.
pic
शुभांजल
8 मई 2025 (Updated: 8 मई 2025, 02:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की फिल्म Bhool Chuk Maaf की थिएटर रिलीज़ रद्द कर दी गई है. मेकर्स ने ये फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और Operation Sindoor के बाद लिया है. फिल्म पहले 09 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. दिल्ली और मुंबई में गुरुवार को इसके प्रेस शो भी होने थे. मगर फिर अचानक से इसके रिलीज़ प्लान को बदल दिया गया. फिल्म अब 16 मई को सीधे OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.

सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी देते हुए मैडॉक फिल्म्स ने लिखा-

“हालिया घटनाओं और देशभर में बढ़ी सुरक्षा तैयारियों को देखते हुए मैडॉक फिल्म्स और अमेजन MGM स्टूडियोज ने फैसला किया है कि हमारी फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'भूल चूक माफ' अब सीधे आपके घरों में आएगी. ये फिल्म अब 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर दुनियाभर में रिलीज़ होगी. हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में आपके साथ मिलकर देखने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन देश की भावना और सुरक्षा सबसे पहले है. जय हिंद!”

मेकर्स के इस फैसले पर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक तरफ कुछ लोग लिख रहे हैं कि इस फिल्म को थिएटर में देखना था. वहीं कुछ नेशन फर्स्ट का मैसेज देने के लिए मैडॉक फिल्म्स की दाद दे रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स ने इस फैसले की असली वजह फिल्म की सुस्त एडवांस बुकिंग को भी बताया. फिल्म ने टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुक माय शो पर पांच हजार टिकट बेचे थे. ये मैडॉक की पिछली तीन रिलीज़ ‘छावा’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘स्त्री 2’ से बहुत कम है. एक यूज़र ने इस बारे में लिखा,  

"मैडॉक डर गया. उसे लगा कि उसका ट्रैक रिकॉर्ड खराब हो जाएगा अगर ये फिल्म थिएटर में गई तो. कोई एडवांस बुकिंग नहीं हुई थी, इसलिए OTT पर चले गए. फ्लॉप से इतना डरोगे तो अच्छे फिल्ममेकर कैसे बनोगे?"

bhool chuk maaf
मैडोक फिल्म्स के पोस्ट पर एक यूजर का कमेंट.

अमन पटेल नाम के एक यूजर ने लिखा,

"सबसे बेहतरीन फैसला. आप कमाल के हो. इसी लिए मुझे आपकी फिल्में बहुत पसंद हैं!"

bhool chuk maaf
मैडोक फिल्म्स के पोस्ट पर एक यूजर का कमेंट.

एक अन्य यूजर ने कहा,

"अगर देश की भावना इतनी ही ज़रूरी थी तो पहलगाम आतंकी हमले के बाद आपने प्रमोशन क्यों जारी रखे? सच्चाई ये है कि आपकी एडवांस बुकिंग बहुत खराब थी. इसलिए आपने मौके का फायदा उठाकर फिल्म को सीधे OTT पर लॉन्च कर दिया!"

bhool chuk maaf
मैडोक फिल्म्स के पोस्ट पर एक यूजर का कमेंट.

जानकारी के लिए बता दें कि मेकर्स ने 7 मई को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी थी. मगर अचानक से बुकिंग बंद कर मैडॉक ने इसे OTT पर ही लाने का फैसला किया. पहले ऐसी खबरें चल रही थीं कि इसमें कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर लीड रोल्स में होंगे. पर फिर कार्तिक ने अपने X हैंडल पर इन खबरों को खारिज कर दिया. बाद में राजकुमार राव और वामिका गब्बी इससे जुड़े. फिल्म में उनके अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. वहीं दिनेश विजन इसके प्रोड्यूसर हैं. 

वीडियो: राजकुमार राव ने बताया किसकी वजह से हिट हुई 'स्त्री 2'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement