श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की 'स्त्री 2' में 55 कैमियोज़ होंगे?
Rajkummar Rao ने ऊंगलियों पर गिनकर बताया कि Stree 2 में कितने कैमियोज़ हैं.
Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor की Stree 2 रिलीज़ बिल्कुल मुहाने पर है. 15 अगस्त को ये पिक्चर बड़े पर्दे पर उतरने जा रही है. इसके पहले पार्ट को जितना पसंद किया गया था, उतना ही इंतज़ार इसके दूसरे पार्ट के लिए हो रहा है. लोग जानना चाहते हैं कि सरकटे भूत की कहानी में आगे क्या होने वाला है. लोग ये भी जानना चाहते हैं कि पिक्चर में किसका-किसका कैमियो होने वाला है. जिसका जवाब राजकुमार राव और श्रद्धा ने दे दिया.
'स्त्री 2' प्रमोशन के लिए राजकुमार और श्रद्धा ने पिंकविला से बात की. जिसमें पिक्चर के बनने से लेकर इसकी कहानी और इसमें होने वाले कैमियोज़ पर चर्चा की. जब पूछा गया कि सिर्फ नंबर्स में बता दीजिए कि फिल्म में कितने कैमियोज़ होंगे तो श्रद्धा कपूर ने हंसते हुए कहा,
''55 कैमियोज़ होंगे...अरे मज़ाक कर रही हूं यार!''
राजकुमार राव से जब यही सवाल किया गया तो उन्होंने ऊंगलियों पर गिनती शुरू कर दी. फिर कहा,
'' 'स्त्री 2' में चार कैमियोज़ होंगे.''
फिर श्रद्धा ने कहा,
''मैं इस एक बात की गारंटी लेती हूं कि कैमियो जिनका-जिनका भी है सब बहुत अच्छे हैं और जनता को उन्हें पर्दे पर देखकर बहुत मज़ा आने वाला है.''
हालांकि ये कैमियो किसका-किसका होगा फिलहाल उन एक्टर्स के नाम पर मुहर नहीं लगी है. कुछ भी कंफर्म नहीं है. कहा जा रहा है कि पिक्चर में अक्षय कुमार का कैमियो होगा. इसके अलावा वरुण धवन भी कुछ सीन्स के लिए 'स्त्री 2' में दिखाई देंगे. क्योंकि वो 'भेड़िया' के लीड एक्टर हैं तो उनके किरदार को हॉरर यूनिवर्स के अंडर जोड़ा जाएगा. सिर्फ गाने ही नहीं उनका एक पार्ट भी फिल्म में ज़रूर होगा.
ख़ैर, 'स्त्री 2' को सीबीएफसी ने बिना किसी कट के पास कर दिया है. इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है. सेंसर बोर्ड ने भले ही पिक्चर पर कैंची ना चलाई हो मगर इसमें कुछ बदलाव ज़रूर करवाएं हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के ऑडियो में कुछ मॉडिफिकेशन करवाए गए हैं. कुछ शब्दों को रिप्लेस करने के लिए कहा गया है. बस इसके अलावा फिल्म से कोई चीज़ कांटी-छांटी नहीं गई है.
'स्त्री 2' का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल-खेल में' से हो रहा है. इसके अलावा इसी दिन जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' आ रही है. साथ ही चियां विक्रम की फिल्म 'तंगलान' भी इसी दिन रिलीज़ हो रही है. अब देखना होगा कि इन चारों फिल्मों के एक साथ रिलीज़ होने पर किसे फायदा होता है किसे नुकनास और जनता का प्यार किस पर बरसता है.
वीडियो: 'स्त्री 2' ट्रेलर के एडिटर्स से नाराज हैं कुछ लोग, फिल्म के प्लॉट को लेकर क्या शिकायत कर दी?