The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajkumar Santoshi Bold Statement on Sunny Deol-Aamir Khan Lahore 1947, Says- I am Against This Kind of Appeasement

सनी देओल की 'लाहौर 1947' अटकी, डायरेक्टर बोले, "मैं इस चीज़ के खिलाफ हूं"

सनी देओल की 'लाहौर 1947' को लेकर आमने-सामने आए डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और प्रोड्यूसर आमिर खान.

Advertisement
sunny deol, aamir khan, rajkumar santoshi, lahore 1947,
आमिर खान 'लाहौर 1947' के प्रोड्यूसर हैं.
pic
शुभांजल
10 नवंबर 2025 (Published: 03:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पाकिस्तान के बिगड़े रिश्तों ने Lahore 1947 की रिलीज़ पर तलवार लटका दी है. Sunny Deol की इस मूवी को Aamir Khan प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसका काम अरसे पहले पूरा हो चुका है. बावजूद इसके आमिर इसे रिलीज़ करने से कतरा रहे हैं. वो इसका टाइटल बदलने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर Rajkumar Santoshi इस फैसले से इत्तेफ़ाक नहीं रखते. 

मौजूदा पॉलिटिकल माहौल में 'लाहौर 1947' नाम से किसी फिल्म को रिलीज़ करना मुश्किल हो सकता है. यही वजह है कि फिल्म का नाम बदलने पर विचार किया जा रहा है. मगर जब तक ऐसा हो नहीं जाता, फिल्म की रिलीज़ अटकी रहेगी. बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में राजकुमार संतोषी ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,

"मेरी फिल्म लाहौर 1947 की रिलीज़ डेट के बारे में आपको मेरे प्रोड्यूसर आमिर खान से पूछना चाहिए. जहां तक फिल्म का टाइटल बदलने की बात है, मैं इसके पूरी तरह खिलाफ़ हूं. हालांकि आखिरी फ़ैसला प्रोड्यूसर का ही होगा, लेकिन मुझे इस तरह का अपीज़मेंट पसंद नहीं."

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संतोषी कहते हैं,

"मैंने इस फिल्म को बनाने के लिए लगभग 20 साल तक का इंतज़ार किया है. ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. किस्मत में जो लिखा होता है, वही होता है. और मुझे लगता है कि ये फिल्म सनी देओल के साथ ही बननी थी. वो अपने किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. वो स्क्रीन पर क्लासिक और कंटेम्प्ररी का जबरदस्त फ्यूजन लेकर आते हैं. उनके साथ मेरी पिछली फिल्में घायल और घातक हम दोनों के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थीं. मुझे पूरा भरोसा है कि लाहौर 1947 भी वैसा ही असर छोड़ने वाली फिल्म होगी.”

'लाहौर 1947' एक पाकिस्तानी परिवार की कहानी है, जो पार्टिशन के बाद भारत आ जाता है. सनी देओल इसमें लीड रोल कर रहे हैं. उनके अलावा प्रीति ज़िंटा, शबाना आज़मी और अली फज़ल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है. मगर फिल्म के टाइटल को लेकर मेकर्स के बीच गरारी अटकी हुई है.

वीडियो: सनी देओल की लाहौर 1947 के क्लाइमैक्स के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है

Advertisement

Advertisement

()