The Lallantop
Advertisement

राजकुमार राव की गैंगस्टर सागा 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज़

राजकुमार राव फिल्म में काफी इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
Rajkummar rao
'मालिक' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
pic
गरिमा बुधानी
3 जून 2025 (Published: 08:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनी Housefull 5, Jaat की OTT रिलीज़ डेट आई, Prabhas की Raja Saab की रिलीज़ डेट आउट. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# सौरव गांगुली की बायोपिक से बाहर हुए प्रतीक

पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली की बायोपिक बनने जा रही है. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर में बताया गया है कि फिल्म के सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह को फिल्म से बाहर कर दिया गया है. उनके खिलाफ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और अपशब्दों के इस्तेमाल के आरोप लगे थे. सोशल मीडिया पर इन आरोपों का सिलसिला शुरू हुआ था. फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने की मांग की थी.

# सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनी 'हाउसफुल 5'!

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' देश की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से बताया है, "साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इंडियन सिनेमा में अब तक किसी भी कॉमेडी फिल्म का बजट इतना नहीं रहा. साथ ही ये अक्षय के करियर की भी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है."

# प्रभास की 'राजा साब' की रिलीज़ डेट आई

प्रभास की 'राजा साब' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 16 जून को फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म को मारुती ने डायरेक्ट किया है. निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी प्रभास के साथ अहम रोल्स में नज़र आएंगे.

# कर्नाटक में रिलीज़ नहीं होगी 'ठग लाइफ'

कमल हासन ने अपनी आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' को कर्नाटक में रिलीज़ न करने का फैसला किया है. कमल हासन ने कहा कि उनका किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था, लेकिन उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी. उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे पर फ़िल्म चेंबर से बात करना चाहते हैं. कन्नड़ा भाषा को लेकर दिए उनके बयान की वजह से फैन्स कर्नाटक में फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे थे.

# 'जाट' की ओटीटी रिलीज़ डेट आई

सनी देओल की फिल्म 'जाट' की ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 6 जून से स्ट्रीम होगी. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है.

# राजकुमार राव की 'मालिक' का टीज़र आया

राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का टीज़र आ गया है. ये एक गैंग्सटर सागा है. राजकुमार राव फिल्म में काफी इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं. फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है. ये 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

 

वीडियो: राजकुमार राव ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की तारीफ की, कहा- अंदर गुस्सा भरा था

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement