The Lallantop
Advertisement

सौरव गांगुली की बायोपिक में दिखेंगे राजकुमार राव, ट्रेनिंग शुरू

राजकुमार राव ने खुद कन्फर्म किया कि वो सौरव गांगुली की बायोपिक में काम कर रहे हैं.

Advertisement
sourav Ganguly, RAjkummar Rao
क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक में राजकुमार राव उनका किरदार निभाएंगे.
pic
अंकिता जोशी
25 जून 2025 (Published: 07:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn स्टारर Raid 2 OTT पर कब आएगी? The Family Man 3 Manoj Bajpayee का लुक कैसा है? कब रिलीज़ होगी Vijay Raaz स्टारर Udaipur Files?  Cinema से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# जनवरी में शुरू होगा सौरव गांगुली की बायोपिक का शूट

क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक में राजकुमार राव उनका किरदार निभाएंगे. NDTV को दिए हालिया इंटरव्यू में राजकुमार ने इसे कन्फर्म कर दिया है. इसके लिए वो बंगाली भाषा सीख रहे हैं. विक्रमादित्य मोटवाने के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होगी. इसे दिसंबर 2026 में रिलीज़ किया जा सकता है.

# नेटफ्लिक्स पर 26 जून को रिलीज़ होगी अजय देवगन की 'रेड 2'

अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' 26 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की. लिखा, "आज से उल्टी गिनती शुरू. अमय पटनायक एक नए केस और उसी पुरानी आग के साथ वापस आ गए हैं." ये फिल्म सिनेमाघरों में 01 मई को रिलीज़ हुई थी. फिल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम किरदारों में हैं.

# 'द फैमिली मैन 3' का फर्स्ट लुक आया, जल्द आएगी सीरीज़

मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीज़न का पहला पोस्टर रिलीज़ हो चुका है. एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर मनोज बाजपेयी का फर्स्ट लुक रिवील करते हुए लिखा - "सभी की नजरें 'द फैमिली मैन' पर हैं. नया सीज़न जल्द आ रहा है." मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी के साथ कुछ नए चेहरे भी इसमें दिखेंगे. इनमें एक नाम जुगल हंसराज का भी है.

# केन्या में शूट होगा राजामौली की SSMB29

SS राजामौली की फिल्म SSMB29 के बारे में ख़बर है कि महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा इसका शुरुआती सीन शूट करने जा रहे हैं. तेलुगु चित्रालू की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म का इंट्रोडक्टरी सीन होगा. और इसकी शूटिंग केन्या में होगी. माइथोलॉजी पर बेस्ड इस फिल्म के कुछ ज़रूरी सीन्स ओडिशा में शूट हो चुके हैं. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं. ये फिल्म अप्रैल 2027 तक रिलीज़ हो सकती है.

# अगस्त में शुरू होगा वेंकटेश और त्रिविक्रम की फिल्म की शूट

वेंकटेश दग्गुबाती और डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से शुरू होगी. वेंकटेश के अलावा इस फिल्म में ऐश्वर्या राजेश, साई कुमार और मीनाक्षी चौधरी भी ज़रूरी किरदारों में होंगी.

# 'उदयपुर फ़ाइल्स' का ट्रेलर आया, 11 जुलाई को होगी रिलीज़

राजस्थान के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स : कन्हैयालाल टेलर मर्डर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. विजय राज इसमें उस दर्ज़ी का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी हत्या दो कट्टरपंथियों ने कर दी थी. पहले इसका टाइटल ‘ज्ञानवापी फाइल्स' था. रिलीज़ डेट भी 27 जून से बदलकर 11 जुलाई कर दी गई. ये भरत एस. श्रीनेत के डायरेक्शन में बनी है.

# आर माधवन की 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर आया

आर माधवन और फ़ातिमा सना शेख़ स्टारर फिल्म 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर आ गया है. 25 जून को रिलीज़ हुए इस ट्रेलर में दो बिल्कुल अलग कल्चर से आते टीचर्स का रोमैंस नज़र आ रहा है. माधवन इसमें संस्कृत के प्रोफेसर श्रीरेणु त्रिपाठी बने हैं. और फ़ातिमा फ्रेंच इंस्ट्रक्टर मधु बोस के किरदार में हैं. विवेक सोनी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

वीडियो: राजकुमार राव ने बताया किसकी वजह से हिट हुई 'स्त्री 2'

Advertisement