पिता नहीं, इस डायरेक्टर की फिल्म से डेब्यू कर रहे राजकुमार हीरानी के बेटे
आमिर खान और संजय दत्त को करियर की बड़ी फिल्में देने वाले हीरानी खुद के बेटे को लॉन्च नहीं कर रहे.

Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 ने किन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को धो डाला है? Rajkumar Hirani के बेटे Vir Hirani किसकी फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं? Karan Johar की अगली रोमैंटिक फिल्म में फीमेल लीड कौन होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# हंसल मेहता की फिल्म से डेब्यू करेंगे हीरानी के बेटे वीर
डायरेक्टर राजकुमार हीरानी के बेटे वीर हीरानी एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. मगर पिता की फिल्म से नहीं, हंसल मेहता की फिल्म से. पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार, ये एक लव स्टोरी होगी. इसे 'जल्लीकट्टू' वाले मलयालम डायरेक्टर लीजो जोस पेल्लिसरी डायरेक्ट करेंगे.
# 'कांतारा 2' ने 5 दिन में 7 ब्लॉकबस्टर्स को धूल चटा दी
मंडे टेस्ट. यानी फिल्म रिलीज़ होने के बाद आने वाले पहले सोमवार का कलेक्शन. ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर वन' इस परीक्षा में तो पास हुई ही. साथ ही इसने साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी धो डाला. महज़ पांच दिन में इसने उतनी कमाई कर ली है, जो भारी-भरकम बजट वाली फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन भी नहीं है. 'कांतारा चैप्टर वन' ने भारत में अब तक 263.56 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें, तो ये 362.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. महज़ पांच दिन में ये इस साल आई सात ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ चुकी है. 'महावतार नरसिम्हा' ने 326 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की. अक्षय की 'हाउसफुल 5' ने 288 करोड़ बटोरे. आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' ने 267.52 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की और 'लोका: चैप्टर 1 - चंद्रा' 299.92 करोड़ के साथ 300 करोड़ का आंकड़ा छूते-छूते रह गई. ये इन फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन है. मगर 'कांतारा 2' ने महज़ पांच दिन में इनसे ज्यादा कमाई कर ली है.
# एमा स्टोन की फिल्म 'बुगोनिया' का ट्रेलर रिलीज़
एमा स्टोन की अपकमिंग फिल्म 'बुगोनिया' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर बता रहा है कि ये फिल्म हाई प्रोफाइल CEO की किडनैपिंग पर बेस्ड है. किडनैपर्स उसे एलियन मानकर अगवा कर लेते हैं. इस CEO का रोल एमा स्टोन ने ही किया है. यॉर्गोस लैंथिमोस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# करण जौहर की अगली फिल्म में आलिया होंगी लीड?
ख़बर है कि करण जौहर एक लव स्टोरी से डायरेक्शन में वापसी करने वाले हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक हीरोइन के रोल के लिए आलिया भट्ट का नाम फाइनल हो चुका है. हीरो के लिए रणबीर कपूर और विकी कौशल के नामों पर चर्चा चल रही है. करण जौहर जल्द ही इस फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.
# गोविंदा ने दिया हिंट, 'लेन देन' से करेंगे कमबैक?
गोविंदा की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में है. इसमें गोविंदा ने फिल्म सिटी में बने सेट से एक तस्वीर पोस्ट की है. कैप्शन में लिखा है, "ऑल सेट फॉर न्यू इनिंग". गोविंदा ने ज़्यादा जानकारी नहीं दी. मगर ANI की रिपोर्ट के मुताबिक़ वो एक कॉन्सेप्ट बेस्ड शो में नज़र आने वाले हैं. टाइटल है 'लेन देन: इट्स ऑल अबाउट बिज़नेस'. ANI से चर्चा में उन्होंने बताया कि शो में वो बिज़नेस के बारे में ऐसे अंदाज़ में बातचीत करेंगे, कि व्यापार के प्रति लोगों का नज़रिया बदल जाएगा.
# रीशूट होगी कार्तिक-अनुराग बासु वाली रौमेंटिक फिल्म
कार्तिक आर्यन और अनुराग बासु वाली रोमैंटिक की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी. मगर अब इसे रीशूट किया जाएगा. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की ख़बर के अनुसार लगभग दिन का शूट दोबारा किया जाएगा. और इसकी वजह है कार्तिक आर्यन का लुक. टीम को लगता है कि ये सीन्स बहुत महत्वपूर्ण हैं और इनमें कार्तिक का लुक यूनीक होना चाहिए. फिल्म का टाइटल पहले 'आशिकी 3' बताया गया था, मगर अब इसका नाम 'तू मेरी जिंदगी है' कर दिया गया है. ये दिवाली के आसपास रिलीज़ होनी थी, लेकिन अब ये 1 मई 2026 को रिलीज़ होगी.
वीडियो: बृजेंद्र काला ने इंटरव्यू में सुनाया PK फिल्म का किस्सा, आमिर खान और राजू हिरानी ने इंप्रोवाइज़ करते देख क्या कहा?