The Lallantop
Advertisement

कपिल शर्मा की वजह से IC814 कर पाया - राजीव ठाकुर उर्फ चीफ

Rajiv Thakur ने Anubhav Sinha की सीरीज़ IC 814 में चीफ नाम के आतंकी का रोल किया था. राजीव ने बताया कि कैसे Kapil Sharma ने उनकी वजह से अपना पूरा टूर खिसका दिया था.

Advertisement
rajiv thakur ic814
राजीव ने पांच आतंकियों में से एक का रोल किया था.
pic
यमन
5 सितंबर 2024 (Updated: 5 सितंबर 2024, 02:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कुछ दिनों से Anubhav Sinha की सीरीज़ IC 814 चर्चा में है. ये सीरीज़ साल 1999 के कंधार हाईजैक पर आधारित है. पांच आतंकियों ने काठमांडू से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को हाईजैक कर लिया था. उनमें से एक आतंकी का रोल Rajiv Thakur ने किया था. उनके किरदार का कोड नेम ‘चीफ’ था. एक हालिया इंटरव्यू में राजीव ने बताया कि पहले वो ये शो नहीं करने वाले थे, लेकिन सिर्फ Kapil Sharma की वजह से ऐसा मुमकिन हुआ. राजीव ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया,      

डेट की दिक्कत थी. मैंने अपनी जून की डेट कपिल शर्मा और उनकी टीम को अमेरिका वाले टूर के लिए दी हुई थी, और ‘IC 814’ के मेकर्स को वही डेट चाहिए थी. इसलिए मैंने उन्हें मना कर दिया. उसके बाद मुझे कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का फोन आया और वो मुझे मनाने लगे. लेकिन मैं कपिल को मना नहीं करना चाहता था, इसलिए मैंने उनके ऑफर को ठुकरा दिया. 

इत्तेफाक से कपिल ने वो बातचीत सुन ली और मुझसे पूछा कि पूरा मामला क्या है. मैंने जब उन्हें बताया तो उन्होंने मुझे मोटिवेट किया और बढ़ावा दिया कि मुझे ये काम करना चाहिए. उन्होंने मुझे कहा कि मुझे इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि वो जुलाई तक टूर को पोस्टपोन कर देंगे और उस वजह से मैं ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ कर पाया. 

बता दें कि रिलीज़ के बाद से ही ‘IC 814’ को लेकर बहुत हंगामा मचा हुआ है. नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज़ की आलोचना हुई. सोशल मीडिया पर लोग लिखने लगे कि मेकर्स ने तथ्यों के साथ बदलाव किया. लोग लिखने लगे कि मेकर्स ने जानबूझकर आतंकियों के नाम और धर्म बदले. दरअसल हाईजैक के दौरान आतंकियों ने अपने कोड नेम इस्तेमाल किए थे, जैसे ‘डॉक्टर’, ‘बर्गर’, ‘चीफ’, ‘भोला’ और ‘शंकर’. शो में भी यही नाम इस्तेमाल किए गए. हालांकि कुछ जगहों पर किरदार आतंकियों को उनके असली नाम से भी संबोधित करते हैं. इस विवाद के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड को समन किया. उसके बाद नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया कि वो शुरुआत में आतंकियों के असली नामों का डिसक्लेमर रखेंगे. 

IC 814 के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं. वो और त्रिशांत श्रीवास्तव शो के क्रिएटर हैं. शो में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, आदित्य श्रीवास्तव, अरविंद स्वामी और पत्रलेखा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 
 

वीडियो: IC814 Kandahar Hijack पर सरकार और Netflix की मीटिंग हुई, क्या बदलाव हुए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement