The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajinikanth, Thalapathy Vijay and Other Top Actors May No Longer Receive Their Usual Film Salaries

रजनीकांत, थलपति विजय और अजीत जैसे सुपरस्टार्स को नहीं मिलेगी फीस

TFPC ने एक्टर्स की फीस को लेकर नया नियम लागू किया है. जिसमें सुपरस्टार्स की फीस रोकी जाएगी.

Advertisement
dhanush, rajinikanth, thalapathy vijay,
रजनीकांत ने 'कुली' के लिए करीब 150 करोड़ रुपये की फीस ली थी.
pic
शुभांजल
12 नवंबर 2025 (Published: 04:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो प्रति फिल्म 50 से 100 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं. इससे उनकी जेबें तो भर जाती हैं मगर फिल्म का प्रोडक्शन प्रभावित हो जाता है. इस समस्या को देखते हुए Tamil Film Producers Council (TFPC) ने तमिल एक्टर्स की फीस पर लगाम लगाने का फैसला किया है. इस काउंसिल ने चेन्नई में हुई एक मीटिंग में एक्टर्स की फीस को लेकर कुछ नियम बनाए हैं. जिसका असर Rajinikanth, Kamal Haasan, Thalapathy Vijay, Ajith और Suriya जैसे सुपरस्टार्स पर भी पड़ेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में कुल 23 रेजॉल्यूशन पास किए गए हैं. मगर इसमें से सबसे ज्यादा चर्चा एक्टर्स की सैलरी कैप ने बटोरी है. इसका मक़सद प्रोड्यूसर्स पर पड़ने वाले फाइनेंशियल प्रेशर को कम करना था. TFPC ने घोषणा की कि अबसे सभी बड़े बजट की फिल्में एक रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल को फॉलो करेंगी. इसके तहत, टॉप एक्टर्स और लीडिंग टेक्नीशियन्स को फिल्म की रिलीज़ से पहले पूरी सैलरी नहीं मिलेगी. उन्हें फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के आधार पर प्रॉफिट या लॉस प्रोड्यूसर्स के साथ शेयर करना पड़ेगा.

तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर एक्टर्स फिल्म की रिलीज़ से पहले ही अपनी पूरी फीस ले लेते हैं. इसके बाद फिल्म चली तो ठीक, नहीं चली, तो पूरा नुकसान अकेले प्रोड्यूसर को उठाना पड़ता था. कई बार एक्टर्स की फीस इतनी ज्यादा होती है कि फिल्म के टेक्निकल डिपार्टमेंट का खर्चा पूरा नहीं पड़ता. इससे फिल्म के खराब होने और फिर लॉस में जाने का खतरा बढ़ जाता है. लगातार होते इस नुकसान ने नए इन्वेस्टर्स को डरा दिया है. कई बड़े प्रोड्यूसर्स तो अब बड़े बजट की फिल्मों में इन्वेस्ट करने से कतराने भी लगे हैं.

इसी वजह से TFPC को मजबूर होकर ये कानून बनाना पड़ा है. उन्होंने तमिल सिनेमा के टॉप सुपरस्टार्स, जैसे रजनीकांत, कमल हासन, थलपति विजय, अजित, सूर्या और धनुष से भी इस फैसले को सपोर्ट करने की अपील की है. चूंकि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसे इन्हीं एक्टर्स को मिलते हैं, इसलिए उनके समर्थन बहुत फर्क पड़ सकता है. TFPC का मानना है कि यदि ये एक्टर्स प्रॉफिट शेयरिंग को तैयार हो जाते हैं, तो डायरेक्टर्स के पास फिल्म की स्क्रिप्ट और प्रोडक्शन पर खर्च करने के लिए ज़्यादा पैसा होगा. इससे तमिल फिल्मों के बिजनेस में एक अच्छा बैलेंस बनना शुरू हो जाएगा.

वीडियो: शाहरुख, सलमान और आमिर की फीस पर प्रोड्यूसर सिद्धार्थ ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()