The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajinikanth film coolie overseas rights sold for all time record price

रजनीकांत की 'कुली' के लिए मेकर्स ने की इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी डील

रजनीकांत की 'कुली' में से पहले इतनी बड़ी डील थलपति विजय की फिल्म 'जन नायगन' के लिए हुई है.

Advertisement
rajinikanth coolie
रजनीकांत की 'कुली' का बॉक्स ऑफिस क्लैश ऋतिक रोशन 'वॉर 2' से होगा.
pic
मेघना
19 जून 2025 (Published: 11:08 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajinikanth और  Lokesh Kanagaraj की  Coolie को लेकर माहौल सेट हो चुका है. ये कहना गलत नहीं होगा कि कुली इस साल की कुछ बड़ी तमिल फिल्मों में से एक होगी. खबर है कि इसी बज़ को देखते हुए फिल्म के राइट्स भयंकर दामों में बिक रहे हैं. खासकर फिल्म के ओवरसीज़ राइट्स की बहुत बड़ी डील हुई है. इसे तमिल सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी डील भी बताया जा रहा है. मेकर्स ने कितने में की है ये डील, आइए जानते हैं.

'कुली', रजनीकांत और लोकेश कनगराज का पहला कोलैबरेशन हैं. जिसमें आमिर खान का कैमियो होने वाला है. इस फिल्म से इतने बड़े नाम जुड़े हैं कि जनता के बीच इसे देखने की होड़ है. अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' के इंटरनेशनल राइट्स को Ayngaran International डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 68 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,

''तमिल इंडस्ट्री के इतिहास में ये दूसरी सबसे बड़ी डील हुई है. अगर 'कुली' का क्लैश 'वॉर 2' से नहीं होता तो ये डील और भी बड़ी हो सकती थी.''

सोर्स ने ये भी बताया कि रजनीकांत के करियर की कुछ बड़ी फिल्मों जैसे 'जेलर' या '2.0' की डील भी 'कुली' से कम हुई थी. 'जेलर' के ओवरसीज़ राइट्स 35 करोड़ के ही बिके थे. इसके करीब दो गुने दाम पर अब 'कुली' के ओवरसीज़ राइट्स बिके हैं. इसके पहले थलपति विजय की फिल्म 'जन नायगन' की सबसे बड़ी डील हुई थी. जिसके ओवरसीज़ राइट्स करीब 75 करोड़ रुपये के बिके थे.

तमिल फिल्मों के ओवरसीज़ राइट्स के आंकड़ों की बात करें तो -

जन नायगन - 75 करोड़ रुपये 
कुली - 68 करोड़ रुपये 
ठग लाइफ - 63 करोड़ रुपये 
लियो - 60 करोड़ रुपये 
G.O.A.T - 53 करोड़ रुपये

ख़ैर, 'कुली' एक बिग बजट वाली फिल्म है. जिसमें मेकर्स का करीब 375 करोड़ रुपये लगा है. मगर इस फिल्म के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूज़िक राइट्स बेचकर मेकर्स ने अब तक 230-240 करोड़ रुपये तक रिकवर कर लिया है. अब देखना होगा पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है और जनता को कितनी पसंद आती है. फिल्म 14 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. 
 

वीडियो: रजनीकांत और लोकेश कनगराज की कुली में आमिर खान के साथ इन 2 स्टार्स का तगड़ा कैमियो होगा

Advertisement