The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajinikanth Charged 1 Crore Per Minute in Lal Salaam For An Extended Cameo as per reports

'लाल सलाम' में सुपरस्टार रजनीकांत को हर मिनट के मिली एक करोड़ रुपए की फीस!

Rajinikanth की पिछली फिल्म ने 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाई की थी. अब वो अपनी Lal Salaam में एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें भारी फीस मिली है.

Advertisement
Rajinikanth, Lal Salaam,
फिल्म 'लाल सलाम' के लिए रजनीकांत को मोटी फीस मिली है.
pic
अविनाश सिंह पाल
7 फ़रवरी 2024 (Updated: 7 फ़रवरी 2024, 07:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jailer की धमाकेदार सक्सेस के बाद सुपरस्टार Rajinikanth अब Lal Salaam में नज़र आएंगे. इस फिल्म में रजनी का एक्सटेंडेड कैमियो है. जिसके लिए उन्हें मोटी फीस मिली है. 'लाल सलाम' में रजनीकांत तकरीबन 30-40 मिनट के लिए दिखाई देंगे. वो इस फिल्म में हीरो टाइप रोल में तो नहीं दिखेंगे. मगर कथानक के लिहाज से उनका किरदार बेहद ज़रूरी है. प्लस उनके नाम से इस फिल्म को जितनी बज़ हासिल हुई है, उसके लिए मेकर्स उन्हें कोई भी रकम चुकाने के लिए तैयार थे. ‘लाल सलाम’ पर लाइका प्रोडक्शन (Lyca) ने पैसा लगाया है.  

ट्रैक टॉलीवुड की एक रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत ‘लाल सलाम’ फिल्म में करीब 30-40 मिनट नजर आएंगे. इस फिल्म में वो मोइदीन भाई नाम का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं. इस कैमियो के लिए उन्हें 40 करोड़ रुपये की फीस मिली है. यानी हर मिनट स्क्रीन पर दिखने के लिए एक करोड़ रुपए. 73 साल की उम्र में भी रजनीकांत को प्रोड्यूसर्स मुंहमांगी फीस देने के लिए तैयार हैं. क्योंकि अभी भी उनकी फिल्में दुनियाभर से धुआंधार कमाई कर रही हैं. रजनी की पिछली रिलीज़ थी ‘जेलर’. वैसे तो इस पैन-इंडिया फिल्म कहकर प्रमोट किया गया. मगर इसे मुख्यत: तमिल और तेलुगु भाषा में ही रिलीज़ किया गया. बावजूद इसके इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. ऐसे में साउथ का हर प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता है. क्योंकि रजनीकांत का नाम जुड़ते ही मार्केट में फिल्म का माहौल बन जाता है. पब्लिक सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगाकर टिकट खरीदती है. 

रजनीकांत के पहले हाल ही में 'सलार' में प्रभास की फीस को लेकर भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. अपफ्रंट फीस और प्रॉफिट शेयरिंग मिलाकर ‘सलार’ के लिए प्रभास को 125 करोड़ रुपये मिले थे. पौने तीन घंटे की फिल्म में प्रभास सिर्फ 2 मिनट 35 सेकेंड ही स्क्रीन पर बोलते दिखे थे. थोड़ा गणित लगाएं, तो पता चलता है कि प्रभास को ‘सलार’ में हर सेकंड स्क्रीन पर बोलने के लिए 80 लाख 64 हजार और 516 रुपये मिले थे. 

ख़ैर, पिछले दिनों 'लाल सलाम' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. फिल्म की कहानी क्रिकेट के बैकड्रॉप में सेट है. ‘लाल सलाम’ में रजनीकांत के साथ ही विष्णु विशाल, विक्रांत, सेंथिल, विवेक प्रसन्ना भी दिखेंगे. फिल्म का डायरेक्शन रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है. इस फिल्म के लिए ए. आर. रहमान ने म्यूज़िक कंपोज़ किया है. 

Advertisement