The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajat Bedi is the Main Villain in Krrish 4? Actor Shares Exciting Details About Working with Hrithik Roshan

ऋतिक रौशन की 'कृष 4' के मेन विलन होंगे रजत बेदी?

'कोई मिल गया' में रजत ने मेन विलन का रोल प्ले किया था. उनके किरदार ने दूसरे प्लैनेट से आए जादू का भी जीना दूभर कर दिया था.

Advertisement
rajat bedi, krrish 4, hrithik roshan,
पिछले दिनों आर्यन खान की वेबसीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से रजत बेदी का तगड़ा कमबैक हुआ है.
pic
शुभांजल
17 अक्तूबर 2025 (Published: 08:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bads Of Bollywood के बाद Rajat Bedi अब Krrish फ्रैंचाइज़ में अपना कमबैक कर सकते हैं. फैंस उन्हें वापस इस फिल्म सीरीज़ का हिस्सा बनते देखना चाहते हैं. रजत का हालिया बयान भी Krrish 4 में उनकी कास्टिंग का हिंट दे गया है. 

स्क्रीन से हुई बातचीत में रजत से उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात की गई. इसी दौरान 'कृष 4' में उनकी कास्टिंग का भी ज़िक्र छिड़ा. इस पर बात करते हुए रजत ने कहा,

"मैं तो प्रार्थना कर रहा हूं कि ऐसा हो. यदि ऐसा कुछ हुआ, तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा. ऑडियंस मुझे और ऋतिक को दोबारा स्क्रीन पर साथ देखना चाहती है. मैं बस दुआ कर रहा हूं कि राकेश जी और ऋतिक के साथ काम करने का मौका मिले. मेरे दिल में उन दोनों के प्रति बहुत प्यार और सम्मान है."

ऋतिक का ज़िक्र करते हुए वो आगे बताते हैं,

"आज ऋतिक एक आइकॉनिक स्टार हैं. उनके जैसा कोई नहीं. आप उनसे किसी और की तुलना भी नहीं कर सकते. वो एक अलग कैटेगरी में है. इंडस्ट्री में बिल्कुल ग्रीक गॉड जैसे. वो बेस्ट एक्टर और डांसर हैं. मुझे कोई ऋतिक में कमियां निकालने कहे, तो मैं निकाल नहीं पाऊंगा. वो एक कंप्लीट एक्टर और इंसान है."

रजत के इस बयान को सुन इंटरनेट पर लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं. कुछ का कहना है कि वो अति-उत्साहित हो गए हैं. वहीं कुछ ये भी कह रहे कि वो पहले ही इस फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं. बस खुलकर बता नहीं रहे. यदि ऐसा कुछ हुआ तो आसार इसी बात का है कि रजत ही ‘कृष 4’ के मेन विलन होंगे. हालांकि अबतक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इसलिए जबतक मेकर्स खुद अपनी तरफ़ से कुछ कह नहीं देते, किसी भी तरह का क्लेम करना जल्दबाजी होगी.

बता दें कि 2003 में आई 'कोई मिल गया' में रजत बेदी ही फिल्म के मेन विलन थे. उनका किरदार फिल्म में ऋतिक तो क्या, दूसरे प्लैनेट से आए एलियन जादू का भी जीना दुभर कर देता है. इस वजह से उनके किरदार को लोग आजतक याद करते हैं. हालांकि इस किरदार का कल्ट फैनबेस होने के बावजूद वो आगे 'कृष' और 'कृष 3' में में नज़र नहीं आए.

rajat bedi
‘कोई मिल गया’ के दौरान ऋतिक और रजत बेदी.

रजत लंबे समय तक फिल्मों से दूर भी रहे. पिछले दिनों आर्यन खान की वेबसीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से उनका तगड़ा कमबैक हुआ है. खास बात ये है कि इस शो में कुछेक मौकों पर उनके किरदार ने 'कोई मिल गया' का भी रेफरेंस दिया है. इसके बाद से ही लोग 'कृष 4' में उनकी कास्टिंग की मांग करने लगे हैं. ‘कृष 4’ को यशराज फिलम्स प्रोड्यूस करेगी. इस फिल्म को खुद ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे.  

वीडियो: सलमान खान ने रजत बेदी को 'राधे' फिल्म से बाहर निकाला था? रजत बेदी ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()