The Lallantop
Advertisement

'मक्खी' फिल्म के फैन्स को राजामौली ने खुशखबरी दी है

'ईगा' यानी 'मक्खी' फिल्माने के बाद राजामौली को मक्खियों से दिमागी तौर पर अलग होने में मुश्किल हुई थी.

Advertisement
rajamouli_makkhi_eaga
मक्खी में किच्चा सुदीप मुख्य भूमिका में थे.
pic
अनुभव बाजपेयी
9 नवंबर 2022 (Updated: 9 नवंबर 2022, 06:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आजकल एसएस राजमौली अलग ही जलवा काट रहे हैं. जब से RRR रिलीज़ हुई है, पश्चिमी देशों में भी उनको तवज्जो दी जा रही है. हाल ही में में जापान में उनकी फ़िल्म रिलीज़ हुई थी. लोगों ने पसंद की. वो घूमघूमकर अपना पीआर टाइट कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक और चीज़ जुड़ गई है. उनकी फ़िल्म 'ईगा' को, हिंदी पट्टी की ऑडियंस 'मक्खी' के नाम से जानती है. उत्तर भारत के ज़्यादातर लोगों ने ‘मक्खी’ के सहारे ही सबसे पहले राजामौली को जाना. दरअसल 'ईगा' को न्यूयॉर्क में जनता और सिनेप्रेमियों के लिए स्क्रीन किया गया. इस स्क्रीनिंग के बाद राजामौली ने लेखक और क्रिटिक Josh Hurtado से बात की. जब उनसे पूछा गया कि आपको ऐक्शन फिल्मों से इतना प्रेम क्यों है? चीज़ें उड़ाने में उन्हें क्या मज़ा आता है? वो हंसे और बोले: 

मुझे चीज़ें उड़ाने में मज़ा आता है.

राजामौली के कहने का मतलब था कि उन्हें ऐक्शन पसंद है. पर सिर्फ ऐक्शन नहीं. उनके ऐक्शन सीक्वेंस थोड़ा गहरे और भावनात्मक होते हैं. उन्होंने बताया:

इमोशन ऐक्शन को और ज़्यादा मज़ेदार बनाता है. उसे और ज़्यादा भड़काता है.

राजामौली ने कन्नड़ा स्टार किच्चा सुदीप पर भी बात की, जो 'ईगा' में मुख्य भूमिका में थे. जब वो फ़िल्म की स्क्रिप्ट सुदीप को सुना रहे थे, उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं था. उन्होंने पूरे नरेशन के समय स्ट्रेट फेस बना रखा था. इस कारण से शुरू में राजामौली सुदीप को लेकर आश्वस्त नहीं थे. उन्हें ये लग रहा था कि सुदीप फ़िल्म करेंगे भी या नहीं! बातचीत के दौरान राजमौली ने ईगा-2 को लेकर भी हिंट दिया. उन्होंने कोई तारीख या शेड्यूल नहीं साझा किया. बस ये संकेत किया कि ईगा-2 आएगी. राजामौली ने इस फ़िल्म से अपने जुड़ाव की एक और बात साझा की. उनका कहना था कि उनके लिए ‘ईगा’ के शूट के बाद खुद को मक्खियों से अलग करने में बड़ी दिक्कत हुई. उनका कहना था:

ईगा फिल्माने के बाद मुझे मक्खियों से दिमागी तौर पर अलग होने में मुश्किल हुई, ठीक है कि वे मक्खियां हैं और हम इंसान हैं.

आजकल राजामौली अमेरिका और यूरोप समेत पूरी दुनिया में घूम रहे रहे हैं. दरअसल RRR को भारत की ओर से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री के तौर पर नहीं भेजा गया था. इसके बाद मेकर्स ने इसे अलग से ऑकर्स में भेजने का फैसला किया. फ़िल्म को ऑस्कर दिलाने के लिए जबरदस्त कोशिश भी की जा रही है. पिछले दिनों ये खबर आई थी कि राजामौली और उनकी टीम ने RRR की लॉबिइंग में 50 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. 1200 करोड़ के ऊपर कमा चुकी RRR के लिए अमेरिका में इस फिल्म को रिलीज़ करने वाली डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी Variance films अवॉर्ड कैंपेन लॉन्च कर दिया. उन्होंने 10 हज़ार अकैडमी मेंबर्स से गुज़ारिश की है कि वो RRR को हर कैटेगरी में वोट करें.

RRR की भयंकर सफलता के बाद भी नेटफ्लिक्स से क्यों नाराज़ हैं राजामौली?

Advertisement