SSMB29 में महेश बाबू से भिड़ने के लिए राजामौली ने धांसू एक्टर को पकड़ा है?
राजामौली और महेश बाबू की SSMB 29 की कास्ट दिन ब दिन तगड़ी होती जा रही है.

SS Rajamouli और Mahesh Babu इस वक्त SSMB29 फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये एक मेगा बजट प्रोजेक्ट है, जिसके लिए दोनों दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. Bahubali की ही तरह इस फिल्म की सीक्रेसी बनाए रखने के लिए भी काफी ध्यान दिया जा रहा है. बावजूद इसके ये खबर उड़ी कि राजामौली महेश के साथ किसी और भी बड़े कद के सुपरस्टार को इस फिल्म से जोड़ना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके लिए उन्होंने तमिल सुपरस्टार Chiyaan Vikram को अप्रोच किया है.
डेक्कन क्रॉनिकल के एक सोर्स के मुताबिक छपी रिपोर्ट में बताया,
"राजामौली ने विक्रम से अपनी फिल्म में एक अहम रोल के लिए बात की है. लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. वो ऐसा एक्टर ढूंढ़ रहे हैं, जो महेश बाबू की लोकप्रियता और रुतबे की बराबरी कर सके. और विक्रम अपनी शानदार एक्टिंग और बड़े फैन बेस के चलते इस रोल के लिए एकदम फिट माने जा रहे हैं!"
इस सोर्स ने आगे बताया,
"विक्रम तेलुगु दर्शकों के लिए कोई नया नाम नहीं हैं. क्योंकि उन्होंने ‘अपरिचितुडू’, ‘आई’ और ‘पोन्नियिन सेलवन’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी पहचान देशभर में है. खासकर तमिल दर्शकों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग उन्हें इस फिल्म के लिए बेहतरीन चॉइस बनाती है!"
ये कोई पहली बार नहीं है, जब विक्रम के इस फिल्म से जुड़ने की खबरें सामने आई हों. इससे पहले 2024 में भी ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि विक्रम इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. इस बारे में जब खुद विक्रम से पूछा गया तो उन्होंने कहा,
“राजामौली और मैं टच में हैं. मैं भविष्य में उनके साथ एक-न-एक फिल्म तो ज़रूर करूंगा. फिलहाल, महेश बाबू की फिल्म पर उनसे कोई चर्चा नहीं हुई है!”
SSMB29 राजामौली का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वो हमेशा से महेश बाबू को एक नए अवतार में पेश करना चाहते थे. इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में भी उन्होंने ऐसा ही किया है. फिल्म का बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है. जो इसे भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बनाता है. बताया जा रहा है कि महेश इसमें एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभाएंगे, जो कि डायनॉसोर्स से लड़ता नजर आएगा. इस बाबत कुछ जरूरी सीन्स की शूटिंग के लिए फिल्म का क्रू अफ्रीका भी गया था. फिल्म के तीन शेड्यूल की शूटिंग अबतक पूरी की जा चुकी है. महेश के अलावा इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं. ये फिल्म 2027 में रिलीज़ हो सकती है.
वीडियो: राजामौली-महेश बाबू की SSMB29 में प्रियंका चोपड़ा के किरदार पर आया अपडेट