The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Raja Kumari performs on a song of Shah Rukh Khan’s Jawan in New York

रैपर राजा कुमारी ने न्यूयॉर्क में 'जवान' का गाना गाकर माहौल टाइट कर दिया

राजा कुमारी ने गाना रोका तो पूरी जनता ज़ोर-ज़ोर से तालियां पीटने लगी. हूटिंग करने लगी. पूरा माहौल सेट हो गया.

Advertisement
Jawan
राजा कुमारी ने न्यूयॉर्क के एक कॉन्सर्ट में 'जवान' का ये गाना गुनगुना दिया.
pic
मेघना
24 जुलाई 2023 (Updated: 24 जुलाई 2023, 06:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाहरुख खान की ‘जवान’ इन दिनों कीवर्ड बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग सर्च कर-करके इसके अपडेट्स खोज रहे हैं. कोई फिल्म के आस-पास बनाई जा रही थ्योरीज़ पर चर्चा कर रहा है, तो कोई ‘जवान’ के गानों पर. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रैपर राजा कुमारी ‘जवान’ का गाना गाती दिख रही हैं.

ये वीडियो न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है. जिसके शहर ब्रुकलिन में हुए एक कॉन्सर्ट में राजा कुमारी परफॉर्म कर रही हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉन्सर्ट में कई बड़ी सेलिब्रिटीज़ ने परफॉर्म किया था. जैसे अली सेठी और रोशनी समलाल. राजा कुमारी ने इस कॉन्सर्ट में अपने नए एलबम ‘द ब्रिज’ के कई गानों पर परफॉर्म किया.

कॉन्सर्ट के आखिर में जब राजा कुमारी स्टेज पर आईं, तो पब्लिक डिमांड पर उन्होंने शाहरुख की ‘जवान’ का थीम ट्रैक गुनगुना दिया. माइक पर जब उन्होंने रैप गाना शुरू किया तो सामने सन्नाटा छा गया. सब ध्यान लगाए गाना सुनने लगे. जैसे ही राजा कुमारी ने गाना रोका, तो पूरी जनता ज़ोर-ज़ोर से तालियां पीटने लगी. हूटिंग करने लगी. पूरा माहौल सेट हो गया.

ये वही गाना है, जो ‘जवान’ के प्रीव्यू में बैकग्राउंड म्यूज़िक है. उसे Jawan Prevue Theme नाम से रिलीज़ किया जा चुका है. रिपोर्ट्स ये भी है कि 'जवान' का पहला गाना Soorma, 27 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा. टेक्निकली अब फिल्म का दूसरा गाना 'सूरमा' आ रहा है. बताया जा रहा है कि ये वही गाना है, जिसमें शाहरुख खान लाल रंग की शर्ट में नज़र आएंगे.

'जवान' का म्यूज़िक तमिल कंपोज़र अनिरुद्ध रविचंदर ने बनाया है. इंडिया का पहला वायरल गाना 'वाई दिस कोलावेरी डी' इन्हीं का बनाया हुआ था. साउथ में बहुत मचा चुके हैं. 'जवान' से अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू कर रहे हैं. 'सूरमा' एनर्जी से भरा डांस सॉन्ग बताया जा रहा है. हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि इस गाने को गाया और लिखा किसने है.

इसके अलावा खबर ये भी है कि ‘जवान’ में कुल छह गाने होंगे. जिसमें एक गाना दीपिका पादुकोण के साथ होगा. एक नयनतारा के साथ. बाकी फिल्म कैसी होगी कैसी नहीं, ये तो 07 सितंबर को ही पता चलेगा, जब मूवी थिएटर्स में आएगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास, दीपिका, अमिताभ की 'कल्कि 2898 AD' का टीज़र देख लोग क्या बोले?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()