The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Raid 2 Collection Ajay Devgn film sees dip of nearly 19% on Day 2, 150 shows removed

'रेड 2' की कमाई में गिरावट आई, 150 शोज़ हटाने पड़ गए!

Ajay Devgn की Raid 2 को मिक्स्ड रिव्यूज़ मिल रहे हैं. उसके बावजूद फिल्म सही ओपनिंग के साथ खुली थी.

Advertisement
raid 2 day 2 collection, ajay devgn
साल 2018 में आई 'रेड' बॉक्स ऑफिस पर हिट थी.
pic
यमन
3 मई 2025 (Published: 02:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2018 में Ajay Devgn की फिल्म Raid रिलीज़ हुई थी. फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ मिले. बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. अब उसकी सीक्वल फिल्म Raid 2 आई है. ‘रेड 2’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले. उसके बावजूद फिल्म को सही ओपनिंग मिली. 01 मई को रिलीज़ हुई फिल्म ने पहले दिन 19.71 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म को इस दिन महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस की छुट्टी का फायदा भी मिला था. फिल्म ने पहले दिन भले ही ठीक नंबर दर्ज किया हो लेकिन अगले ही दिन कमाई में गिरावट देखने को मिली. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘रेड 2’ ने दूसरे दिन 13.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दोनों दिनों की कमाई का आंकड़ा फिल्म को 32.76 करोड़ रुपये के कलेक्शन तक ले गया है.

ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा था कि ‘रेड 2’ पहले वीकेंड तक 60-70 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी. ऐसा तभी मुमकिन हो सकेगा जब शनिवार और रविवार के दिन फिल्म की कमाई में बड़ा जम्प देखने को मिले. फिल्म को इन दो दिनों की छुट्टी का फायदा मिल भी सकता है. लेकिन वो फिल्म के वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगा. अगर फिल्म को आगे पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलेगा, तो ये कमाई में भी तब्दील होता दिखेगा. कुलमिलाकर पहले सोमवार तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.

 

बाकी बताया जा रहा है कि दूसरे ही दिन ‘रेड 2’ के शोज़ भी घटा दिए गए. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म को पहले दिन 4843 शोज़ मिले थे. दूसरे दिन ये नंबर घटकर 4711 पर पहुंच गया. यानी 150 शोज़ कम कर दिए गए. ऐसा क्यों किया गया, इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई. ‘रेड 2’ किसी बड़ी फिल्म के साथ रिलीज़ नहीं हुई. सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ और सनी देओल की ‘जाट’ चल रही हैं. लेकिन उन दोनों फिल्मों से ‘रेड 2’ की कमाई पर ज़्यादा असर नहीं पड़ रहा है. ‘केसरी 2’ ने 02 मई को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘जाट’ का 02 मई का कलेक्शन अभी बाहर नहीं आया है. हालांकि फिल्म ने उससे एक दिन पहले यानी 01 मई को 22 लाख रुपये की कमाई की थी.

‘रेड 2’ की बात करें तो इसे राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, यशपाल शर्मा और अमित सियाल जैसे एक्टर्स भी हैं.          
 

वीडियो: मूवी रिव्यू: अजय देवगन की 'रेड 2' पहले पार्ट से कैसे अलग है? कैसी है मूवी?

Advertisement