The Lallantop
Advertisement

शाहरुख की फिल्म के डायरेक्टर ने आमिर को पहले खूब सुनाया, फिर पोस्ट डिलीट कर दिया

राहुल ढोलकिया ने पहले आमिर खान को लेकर एक पोस्ट किया. फिर उसे डिलीट करना पड़ा.

Advertisement
aamir khan, rahul dholakia
आमिर खान ने IPL फाइनल में कमेंट्री की थी.
pic
मेघना
4 जून 2025 (Updated: 4 जून 2025, 01:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rahul Dholakia. जाने-माने डायरेक्टर हैं. उन्हें Parzania, Mumbai Cutting औल Lamhaa जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. Shah Rukh Khan के साथ उन्होंने साल 2017 में आई Raees बनाई थी. जो बड़ी हिट थी. अब राहुल एक बार फिर अपने एक पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं. इस पोस्ट में उन्होंने Aamir Khan को सुनाया.  मगर बाद में इतना ट्रोल हुए कि उन्हें ये पोस्ट डिलीट करना पड़ा. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

दरअसल, 03 जून को Indian Premier League 2025 का फाइनल था. जिसमें Royal Challengers Bangalore (RCB) ने Punjab Kings (PBKS) को हराकर ट्रॉफी जीत ली. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुए इस फाइनल मैच में अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का प्रमोशन करने आमिर खान भी पहुंचे थे. सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा के साथ उन्होंने हिंदी कॉमेंट्री भी की. उनकी करीब 20 मिनट की कॉमेंट्री को मिले-जुले रिएक्शन्स मिले. कुछ लोगों उनके क्रिकेट ज्ञान को लेकर इम्प्रेस थे. कुछ कह रहे थे, ये किस लाइन में आ गए आप. इन्हीं लोगों में डायरेक्टर राहुल भी शामिल थे.

राहुल ने बिना नाम लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट किया. लिखा,

''यार पिक्चर का प्रमोशन करो. ज्ञान मत बांटों. चाहता हूं कि इस साल कोहली जीते और अगले साल प्रीति. ये दोनों इंसान ही अपनी दृढ़ निष्ठा के लिए जीत के हकदार हैं.''

rahul dholakia
राहुल ढोलकिया का पोस्ट जो उन्होंने आमिर के लिए किया था.

हालांकि, राहुल के इस ट्वीट में कहीं भी आमिर खान का ज़िक्र नहीं था. मगर उनके इस पोस्ट की टाइमिंग देखकर लोगों ने अंदाज़ा लगाया कि वो आमिर खान की ही बात कर रहे हैं. राहुल का ये ट्वीट लोगों को नहीं भाया. उन्होंने राहुल की इस हरकत को बेकार और और घटिया बताया. सिर्फ एक घंटे के अंदर इस ट्वीट पर हज़ारों लाइक्स और रिएक्शन्स आ गए. जब मामला बढ़ गया तो राहुल ने धीरे से ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

वैसे, आमिर खान ने कॉमेट्री बॉक्स से विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को परफेक्शनिस्ट कहा था. उनके इस रिमॉर्क को लोग और ज़्यादा शेयर करने लगे जब RCB मैच जीत गई. ख़ैर, आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की बात करें तो वो 20 जून को रिलीज़ होने वाली है. आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जेनिलिया डिसूज़ा भी दिखेंगी. उधर, राहुल ढोलकिया की बात करें तो उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. शाहरुख के साथ आई 'रईस' के लिए उन्हें जाना जाता है. 

वीडियो: 'महाभारत' बनाने के बाद रिटायमेंट ले सकते हैं आमिर खान!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement