The Lallantop
Advertisement

राधिका मर्चेंट ने अपनी प्री-वेडिंग इवेंट में जो स्पीच दी, वो हॉलीवुड फिल्म से टेपा डायलॉग निकला

Radhika Merchant ने Anant Ambani के साथ अपने प्री-वेडिंग इवेंट में जो वेलकम स्पीच दी थी, वो चोरी की निकली. इसके लिए सोशल मीडिया पर राधिका को भयंकर ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
Anant Ambani, Radhika Merchant, Susan Sarandon, Witness To Life Dialogue, Shall We Dance,
राधिका मर्चेंट हॉलीवुड फिल्म का डायलॉग चुराने के लिए सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोल हो रही हैं.
pic
अविनाश सिंह पाल
7 मार्च 2024 (Updated: 7 मार्च 2024, 03:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anant Ambani और Radhika Merchant का प्री-वेडिंग इवेंट एकदम झामफाड़ रहा. इवेंट में सेलेब्स का तांता लगा रहा. ढेर सारी फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर फैली हुई हैं. इनमें से एक क्लिप राधिका मर्चेंट की है. इस वीडियो में राधिका, अनंत के साथ स्टेज पर एक स्पीच दे रही हैं. इंटरनेट वाली जनता ने पकड़ लिया कि ये स्पीच ओरिजिनल नहीं है. चोरी की है. जिसके बाद से राधिका को ट्रोल किया जा रहा है. 

राधिका ने अनंत के प्रति अपना प्रेम ज़ाहिर करने के लिए स्टेज से जो बातें कही, वो हॉलीवुड फिल्म Shall We Dance का डायलॉग है. इसमें सुज़न सरैंडन (Susan Sarandon) का किरदार रिचर्ड जेनकिन्स (Richard Jenkins) से बात कर रहा है. इस डायलॉग का नाम है Witness To Your Life. राधिका ने डिट्टो यही डायलॉग अपनी प्री-वेडिंग सेलीब्रेशन में टेप दिया. मगर इंटरनेट वाली जनता हर चीज़ को बारीकी से देखती है. इसलिए राधिका की ये स्पीच भी पकड़ में आ गई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राधिका को ट्रोल किया जा रहा. वहीं कुछ लोग उनको सपोर्ट भी कर रहे हैं. ‘विटनेस टु योर लाइफ’ डायलॉग वाला पूरा सीन आप यहां देख सकते हैं-

'शैल वी डांस' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो 2004 में रिलीज हुई थी. ये 1996 में आई इसी नाम की जैपनीज़ फिल्म की रीमेक है. इस हॉलीवुड रीमेक में रिचर्ड गेरे, जेनिफर लोपेज़, सुज़न सरैंडन, स्टैनली टुची और रिचर्ड जेनकिन्स जैसे एक्टर्स ने काम किया था. 

इस सीन और स्पीच के चक्कर में राधिका को नकलची और पता नहीं क्या-क्या कहा जा रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि राधिका को पता नहीं था कि उनकी ये चोरी पकड़ी जाएगी. इसलिए उन्होंने हॉलीवुड फिल्म का डायलॉग टेप लिया. 

कमेंट बॉक्स में एक यूज़र ने लिखा- 'बड़े लोग, बड़े कॉपीबाज.'

एक दूसरे यूज़र ने लिखा- 'अब इसे आराम से फिल्मों के ऑफर मिलेंगे.'  

कुछ लोग राधिका के समर्थन में भी बात कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि इसमें राधिका की कोई गलती नहीं है. उन्होंने जिस व्यक्ति को अपनी ये स्पीच लिखने की ज़िम्मेदारी दी थी, उसने वो डायलॉग हॉलीवुड से उठा लिया. इसमें राधिका क्या कर सकती हैं. वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि आम लोग भी फिल्मों के लाइन्स असल जीवन में कॉपी करते हैं. इसमें कुछ गलत नहीं है.  

एक यूजर ने लिखा- 

“मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. मुझे अंबानी का ये इवेंट पसंद आया. अनंत और राधिका बहुत सभ्य और सौम्य लोग हैं. इतने अमीर होने के बाद भी वो लोग अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं. पूजा पाठ करते हैं. सबकी इज्जत करते हैं.” 

एक अन्य यूज़र ने लिखा- 

“इसमें राधिका की क्या गलती, ये तो स्क्रिप्ट लिखने वाले ने चोरी की है.” 

दूसरे यूजर ने लिखा- 

“हम सभी फिल्मों को अपनी लाइफ में कॉपी करते हैं. इस में क्या गलत है. इमोशन्स मायने रखते हैं.”

गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च तक राधिका और अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग इवेंट चला था. इस इवेंट में देश-दुनिया की तमाम हस्तियों ने हिस्सा लिया. इसमें बिल गेट्स, मार्क ज़करबर्ग, इवांका ट्रम्प शामिल हैं. शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान और राम चरण और दिलजीत जैसे स्टार्स ने स्टेज पर परफॉर्म किया. इस इवेंट में गाने के लिए रिहाना और एकॉन जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट लोग बुलाए गए थे. राधिका और अनंत की शादी इसी साल जुलाई में होनी है. 

वीडियो: शाहरुख, सलमान, आमिर अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट में एक साथ डांस किए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement