The Lallantop
Advertisement

भारत की पहली मिस इंडिया इंटरनेशनल रेचल गुप्ता से ताज क्यों छीन लिया गया?

रेचल गुप्ता का कहना है कि वो खुद ये ताज वापस कर रही हैं, वहीं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल संस्था का कहना है कि वो उनसे ये ताज छीन रहे हैं.

Advertisement
Crowning Moment at MGI 2024 finale, Rachel Gupta
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतने के बाद रेचल गुप्ता की ताजपोशी करती पेरू की लुसियाना फस्टर.
pic
अंकिता जोशी
29 मई 2025 (Published: 08:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ब्यूटी पेजेंट Miss Grand International का ताज पहनने वाली पहली भारतीय मॉडल Rachel Gupta से जुड़ी बड़ी ख़बर आई है. मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन (MGI) ने उनका टाइटल टर्मिनेट कर दिया है. संस्था की तरफ से उन्हें नोटिस दिया गया है, जिसमें इस फैसले के पीछे की वजह बताई गई है. साथ ही लिखा है कि 30 दिन के अंदर उन्हें MGI ऑफिस को वो क्राउन लौटाना होगा, जो उन्हें 2024 में पहनाया गया था. अब वो इस टाइटल और क्राउन का इस्तेमाल कहीं नहीं कर सकेंगी. वहीं, रेचल गुप्ता का कहना है कि उन्होंने खुद इस्तीफा दिया है. आखिर माजरा क्या है, आइए विस्तार से बताते हैं.

दरअसल MGI का कहना है कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के ताज और खिताब के साथ विनर को कुछ जिम्मेदारियां भी दी जाती हैं. जो रेचल को भी दी गई थीं. मगर रेचल उन्हें पूरा करने में विफल रहीं. दूसरा, MGI से इजाज़त लिए बग़ैर उन्होंने कुछ बाहरी प्रोजेक्ट किए. और तीसरी वजह ये कि ग्वाटेमाला ट्रिप जो पहले से तय थी, उस पर जाने से भी उन्होंने इनकार कर दिया. इसलिए MGI ने तत्काल प्रभाव से उन्हें इस पद से हटा दिया. और उनसे मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का टाइटल वापस ले लिया. 

rachel 3
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन (MGI) ने 28 मई 2025 को इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट डाली. इसमें बताया कि कमिटमेंट्स पूरे न करने के चलते संस्था ने उनसे उनका टाइटल वापस ले लिया है. और ताज लौटाने को कहा है. 

रेचल गुप्ता का कहना है कि वो ख़ुद इस टाइटल को लौटा रही हैं. उनके मुताबिक MGI ने जो वादे किए थे, वो उन्होंने नहीं निभाए. उनके प्रति संस्था का बर्ताव भी अच्छा नहीं रहा. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने MGI के कंडक्ट को टॉक्सिक बताया है. बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रेचल ने लिखा -

“गहरे दुख के साथ मैं ये सूचित कर रही हूं कि मैं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का टाइटल और मेरा ताज लौटा रही हूं. ये ताज पहनना जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा होने जैसा था. मैं उम्मीदों और गर्व से भर गई थी कि मैं अपने देश को रिप्रेज़ेंट करूंगी. इतिहास बनाऊंगी. मगर कुछ महीनों बाद ही मेरे हाथ आए टूटे वादे, दुर्व्यवहार और टॉक्सिक माहौल. अब मैं और ख़ामोश नहीं रह सकती. ये फैसला मैंने हल्के में नहीं ले लिया. आने वाले कुछ ही दिनों में मैं इस मुश्किल सफ़र से जुड़ा पूरा वीडियो रिलीज़ करूंगी. मुझे आप सबसे कंपैशन, आपके खुले दिल से सपोर्ट की अपेक्षा है. आपको अंदाज़ा नहीं है कि आपका प्यार मेरे लिए कितना मायने रखता है.”

rachel 1
28 मई 2025 को रेचल गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम से ये पोस्ट डाली. और ये टाइटल छोड़ने के कारण बताए. 

अब सच क्या है, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है. MGI का कहना है कि रेचल ने कमिंटमेंट पूरे नहीं किए. जबकि रेचल अपने प्रति दुर्व्यहार को इस फैसले की वजह बता रही हैं. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे को संबोधित करते हुए अपना पक्ष रखा है.

पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने ये खिताब जीतकर इतिहास रचा था. ये इवेंट बैंकॉक में हुआ था. फिलीपींस की मॉडल को पछाड़ते हुए वो विनर बनीं. ताज और खिताब के अलावा रेचल ने चार विशेष पुरस्कार भी जीते. इनमें मिस टॉप मॉडल, मिस ब्यूटी विद अ परपज़, बेस्ट इन रैंपवॉक और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम शामिल हैं. उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के लिए भारत का प्रतिनिधि बनने का मौका दिया था.  

वीडियो: Miss India कैसे बनते हैं? फॉर्म से लेकर पूरा प्रोसेस, 2020 में जीतने वाली Manya Singh से सुनिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement