The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rabir kapoor Sail pallavi starrer Ramayana directed by Nitesh tiwari completed the shoot for the first part the cinema show

रणबीर कपूर की 'रामायण पार्ट 1' का शूट पूरा!

रिपोर्ट के मुताबिक, 'रामायण' के लिए लिए मुंबई में 12 भव्य सेट्स बनाए गए हैं. सेट का काम पूरा होने के बाद फिल्म के दूसरे पार्ट का शूट शुरू होगा.

Advertisement
ramayana
'रामायण' के पहले पार्ट को 2025 में रिलीज़ करने की तैयारी है.
pic
गरिमा बुधानी
2 अगस्त 2024 (Published: 06:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ram Charan की The India House का शूट शुरू हो गया है, John Abraham की एक्शन फिल्म Vedaa का Trailer रिलीज़, Ranbir Kapoor की Ramayana के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी. सिनेमा की दुनिया में आज दिन भर जो भी हलचल रही वो सब जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

# रामचरण की 'द इंडिया हाउस' का शूट शुरू

राम चरण की पैन-इंडिया फिल्म 'द इंडिया हाउस' का शूट शुरू हो गया है. अनुपम खेर ने फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. रामचरण और अनुपम खेर के साथ एक्टर निखिल सिद्धार्थ और सई मांजरेकर भी इस फिल्म में अहम रोल में नज़र आएंगे. 'द इंडिया हाउस' को राम वामसी कृष्णा डायरेक्ट कर रहे है. फिल्म 2025 में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

# जॉन अब्राहम की 'वेदा' का ट्रेलर आया

जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और इसका ट्रेलर भी एक्शन से भरपूर है. 'वेदा' में जॉन के साथ शरवरी वाघ, तमन्ना, अभिषेक बैनर्जी और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है.

# कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग पूरी

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग पूरी हो गई है. कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म का शूट पूरा होने के मौके पर पूरी टीम केक काट रही है. फिल्म को अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया है. कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित भी 'भूल भुलैया 3' में नज़र आएंगी.

# " जो होता है अच्छे के लिए होता है"- अक्षय कुमार  

आज मुंबई में अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ. इसमें अक्षय कुमार से उनकी बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों पर सवाल किया गया. इसके जवाब में अक्षय ने कहा, " जो होता है अच्छे के लिए होता है. मैं इतना सोचता नहीं हूं. मेरी चार-पांच फिल्में नहीं चलीं. लोग मुझे मैसेज कर के कहते हैं, सॉरी यार फिकर मत कर. अरे, मैं मरा नहीं हूं. यही हूं. हमेशा काम करता रहूंगा."

# नाभा नतेश की 'डार्लिंग' की ओटीटी रिलीज़ डेट आई

नाभा नतेश और प्रियदर्शी की फिल्म 'डार्लिंग' 13 अगस्त से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म को अश्विन राम ने डायरेक्ट किया है. 'डार्लिंग' से नाभा नातेश ने 3 साल बाद फिल्मों में वापसी की है.

# रणबीर कपूर की 'रामायण पार्ट 1' का शूट पूरा  

ई टाइम्स ने सोर्स के हवाले से बताया है कि रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो गई है. सोर्स ने बताया, "फिल्म के पहले पार्ट का शूट पूरा हो गया है. बस थोड़ा सा पैच वर्क बचा है. फिल्म के VFX पर काम शुरू हो गया है." बीते दिनों खबर आई थी कि 'रामायण' के लिए लिए मुंबई में 12 भव्य सेट्स बनाए गए हैं. उनके बारे में बात करते हुए सोर्स ने बताया, "सेट का काम पूरा होने के बाद फिल्म के दूसरे पार्ट का शूट शुरू होगा." 'रामायण' के पहले पार्ट को 2025 में रिलीज़ करने की तैयारी है. फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं.

# "सलमान खान इंडस्ट्री के मसीहा हैं"- निखिल

गलाटा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर निखिल अडवाणी ने सलमान खान की तारीफ़ करते हुए कहा, "सलमान खान इंडस्ट्री के मसीहा हैं. उन्हें इस पर गर्व होना चाहिए. जिस वक्त मैं धर्मा प्रोडक्शन से निकल रहा था उसी वक्त मुझे सलमान का कॉल आया. उन्होंने मुझसे कहा, 'आओ और मुझसे मिलो. अब तुम मेरे लिए काम करोगे, मेरे लिए फिल्म बनाओगे.' "

वीडियो: दी सिनेमा शो: Ranbir Kapoor की Ramayana की शूटिंग क्यों रुकी?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()