The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • R Madhavan lashes out at criticism calling Dhurandhar Anti Pakistan, says People are liking it in Pakistan

"पाकिस्तान में क्यों चली धुरंधर", फिल्म के एंटी-पाकिस्तान वाले आरोप पर भड़के माधवन

'धुरंधर' की पाइरेसी कर के इसे पाकिस्तान में बहुत देखा जा रहा है. इस पर माधवन ने आलोचकों से सवाल किया है.

Advertisement
r madhavan, dhurandhar, pakistan
'धुरंधर' को पाकिस्तान से भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
pic
यमन
26 दिसंबर 2025 (Published: 08:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dhurandhar ने हालिया हिन्दी सिनेमा में अपने नाम का एक अलग चैप्टर जोड़ दिया है. फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है, उसे ट्रेड एक्स्पर्ट्स किसी केस स्टडी की तरह इस्तेमाल करने वाले हैं. ऐडल्ट रेटिड फिल्म होने के बावजूद ये सभी उम्र के लोगों के बीच अपनी जगह कैसे बना पा रही है, ये कुछ लोगों के लिए आश्चर्य का टॉपिक बना. इन सब से इतर फिल्म की पॉलिटिक्स पर भी बहुत हो-हल्ला मचा. फिल्म की आलोचना करने वालों ने लिखा कि Aditya Dhar ने अपनी फिल्म के ज़रिए एक विचारधारा वाली जनता को टारगेट करने की कोशिश की है. साथ ही पब्लिक सेंटीमेंट को भुनाया है. इसे एंटी-पाकिस्तान भी करार दिया गया. अब फिल्म के एक्टर R. Madhavan ने इस आलोचना का जवाब दिया है.

माधवन ने कहा कि अगर ‘धुरंधर’ पाकिस्तान विरोधी फिल्म है तो उस देश में इसे इतना क्यों पसंद किया जा रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ‘धुरंधर’ पाकिस्तान में सबसे ज़्यादा पाइरेसी की गई इंडियन फिल्म बन गई है. ऐसा तब है जब वहां इंडियन फिल्मों पर बैन लगा हुआ है. माधवन ने इस बाबत कहा,

इंटरनेट ऐसे वीडियोज़ से भरा पड़ा है जहां पाकिस्तान 'धुरंधर' देखकर बौरा गए हैं. जिन लोगों ने भी इस फिल्म पर 'एंटी-पाकिस्तान' होने का आरोप लगाया, मैं उन सभी से पूछना चाहूंगा कि अगर ऐसा था तो बैन होने के बावजूद ये फिल्म पाकिस्तान में इतनी पॉपुलर क्यों हो रही है.

आदित्य धर ने अपनी पहली फिल्म ‘उरी’ में ‘ये नया हिंदुस्तान है, घर में घुसकर मारेगा’ जैसे डायलॉग का इस्तेमाल किया था. यही डायलॉग ‘धुरंधर’ में भी सुनाई पड़ता है. इस पर कुछ लोगों ने पॉइंट आउट किया कि आदित्य अपनी फिल्मों के ज़रिए एक विचारधारा वाली पॉलिटिक्स को बढ़ावा दे रहे हैं. ‘धुरंधर’ को भी एक प्रॉपगेंडा फिल्म कहा गया. इस पर माधवन का कहना था,

प्रॉपगेंडा वाला नेरेटिव बहुत ही हल्का और बेतुका है. अगर आप अपने देश से प्रेम करते हैं तो आपको सरकार का भोंपू बता दिया जाता है. 'धुरंधर' अपनी पॉलिटिकल लीनिंग की वजह से दुनियाभर में नहीं छा रही, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ये एक बेहतरीन फिल्म है.

बता दें कि ‘धुरंधर’ का सीक्वल ‘धुरंधर पार्ट 2: रिवेंज’ 19 मार्च 2026 के दिन रिलीज़ होने वाला है. यहां दिखाया जाएगा कि रहमान डकैत की मौत के बाद कैसे हमज़ा ल्यारी का बादशाह बनता है. ‘धुरंधर 2’ को लगभग शूट किया जा चुका है. बस मेकर्स कुछ हिस्सों पर काम करेंगे, और उसके बाद फिल्म को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा.     

वीडियो: ‘धुरंधर’ का तेलुगु वर्जन कैंसल, सीक्वल हिंदी-तेलुगु में एक साथ रिलीज़ होगी

Advertisement

Advertisement

()