The Lallantop
Advertisement

PVR-Inox ने 'भूल चूक माफ' के मेकर्स पर 60 करोड़ का मुकदमा क्यों दर्ज किया?

Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की फिल्म Bhool Chuk Maaf पहले थिएटर में रिलीज़ होने वाली थी. अब इसे डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement
Bhool Chuk Maaf, PVR-Inox
'भूल चूक माफ' अब डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ होगी.
pic
मेघना
10 मई 2025 (Published: 04:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की फिल्म Bhool Chuk Maaf, 09 मई को देशभर के थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली थी. मगर Operation Sindoor और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से Maddock फिल्म्स ने इस पिक्चर की थिएटर रिलीज़ को रद्द कर दिया. मेकर्स ने फैसला लिया कि फिल्म अब 16 मई को सीधे OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. इसी चक्कर में PVR-Inox ने मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज कर दिया है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक PVR-Inox ने शुक्रवार 09 मई की सुबह मैडॉक फिल्म्स को एक लीगल नोटिस भेजा. उनका कहना था कि 'भूल चूक माफ' के अचानक रिलीज़  रद्द होने पर उन्हें भारी नुकसान हुआ है. PVR-Inox ने अपनी शिकायत में ये भी लिखा है कि 'भूल चूक माफ' के मेकर्स ने इस फिल्म को थिएटर्स में इसलिए रिलीज़ नहीं किया क्योंकि इसकी एडवांस बुकिंग नंबर्स बहुत कम थे.

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई. मैडॉक फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है,

''वो (मैडॉक फिल्म्स) किसी के जवाब देने के लिए उत्तरदायी नहीं हैं. जोधपुर और पंजाब में सिनेमा हॉल्स बंद हैं. जबकि दिल्ली जैसे शहरों में सिनेमा हॉल्स के रात के शो नहीं चल रहे. इस वजह से मेकर्स ने 'भूल चूक माफ' की रिलीज़ पर रोक लगा दिया. अगर मैडॉक रिलीज़ को एक महीने के लिए पोस्टपोन कर देता तो भी फिल्म के लीक होने की चांसेस बढ़ जाते. 'भूल चूक माफ' में मैडॉक ने पैसा लगाया है तो अंतिम निर्णय उन्हीं का होगा. इस डिसिज़न मेकिंग प्रोसेस में  PVR-Inox का कोई रोल नहीं.''

PVR-Inox का कहना है कि फिल्म की रिलीज़ के लिए हज़ारों स्क्रीनों पर प्राइम प्रोग्रामिंग स्लॉट रखे गए थे. ट्रेलर प्लेसमेंट किया गया था. थिएटर्स में पोस्टर्स और बैनर्स लगाए गए थे. जहां-जहां ज़्यादा फुटफॉल्स थे वहां फिल्म का कटआउट या स्टैंडी सजाया गया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी जमकर प्रचार किया गया था. जिसकी वजह से उन्हें 60 करोड़ का नुकसान हुआ है.

ख़ैर, मुंबई की एक कोर्ट ने ये मामला सुना. अब सोमवार यानी 12 मई को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. वैसे किसी भी फिल्म के प्रमोशन में 60 करोड़ रुपये लगना अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. मेकर्स इन प्रमोशन्स के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 30-40 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं. मगर 'भूल-चूक माफ' एक छोटे बज की फिल्म है. तो उसकी मार्केटिंग पर 60 करोड़ खर्च करना, एक बड़ा सवाल है.

बाकी देखना होगा कोर्ट अब इस मामले में क्या फैसला सुनाती है. 'भूल चूक माफ' की बात करें तो पिक्चर को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. अब इसे 16 मई से अमेज़न प्राइम पर देख सकेंगे. 

वीडियो: राजकुमार राव ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की तारीफ की, कहा- अंदर गुस्सा भरा था

Advertisement