अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 3' पर काम शुरू, जल्द शुरू होगा प्रोडक्शन
हैदराबाद में शुरू हुआ 'पुष्पा 3' का काम, कुछ महीनों में स्क्रिप्ट की लिखाई शुरू हो जाएगी.

Allu Arjun की Pushpa 3 के बारे में क्या अपडेट है? क्या Jr NTR की Dragon में Anil Kapoor को भी कास्ट किया गया है? TMMTMTTM को जो नुकसान हुआ, क्या उसकी भरपाई Kartik Aaryan ने अपनी फीस घटाकर किया? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# जल्द शुरू होगा अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 3' का प्रोडक्शन
अल्लू अर्जुन का अगले कुछ सालों का लाइनअप तगड़ा है. 14 जनवरी को लोकेश कनगराज और उनकी फिल्म AA23 अनाउंस हुई. एटली के साथ उनकी AA22xA6 की शूटिंग चल रही है. त्रिविक्रम श्रीनिवास उन्हें लेकर एक फिल्म बनाने वाले हैं. इस सबके बीच अब उनकी ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 3' से जुड़ी ख़बर भी आ गई है. तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही 'पुष्पा 3' का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो जाएगा. इसके लिए हैदराबाद में एक बड़ा दफ्तर भी लीज़ पर ले लिया गया है. ये ख़बर भी है कि 'पुष्पा 3' में विजय देवरकोंडा विलन का रोल करेंगे.
# 'एवेंजर्स डूम्सडे' और 'ड्यून 3' में होगा तगड़ा क्लैश
साल की दो बड़ी हॉलीवुड फिल्में 'एवेंजर्स: डूम्सडे' और 'ड्यून: पार्ट 3' एक ही दिन रिलीज़ होने जा रही हैं. लॉस एंजेलिस में 15 जनवरी को हुए एक Q&A सेशन में रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने ख़ुद ये बात कही. टिमथी शालामे भी उनके साथ मौजूद थे. और इस क्लैश को उन्होंने 'ड्यून्सडे' नाम दिया है. ये दोनों फिल्में 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी.
# Jr NTR की 'ड्रैगन' में अनिल कपूर की एंट्री
Jr NTR की अगली फिल्म 'ड्रैगन' में अनिल कपूर भी नज़र आएंगे. अनिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'ड्रैगन' का पोस्टर शेयर करते हुए ये जानकारी दी. कैप्शन में उन्होंने ये भी बताया कि 'ड्रैगन' के बाद Jr NTR के साथ उनका एक और प्रोजेक्ट लाइंड अप है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर प्रशांत नील फिल्म के मेजर एक्शन सीन अफ्रीका और जॉर्डन के रेगिस्तान में शूट करेंगे. ये शेड्यूल फरवरी में शुरू होगा.
# विजय की साइलेंट फिल्म 'गांधी टॉक्स' का टीज़र आया
ज़ी स्टूडियोज़ ने महात्मा गांधी पर एक फिल्म बनाई है. टाइटल है 'गांधी टॉक्स'. यूनीक बात ये है कि ये सायलेंट फिल्म है. 16 जनवरी को इसका टीज़र आया. सिर्फ म्यूजिक और एक्टर्स के एक्सप्रेशंस से कहानी का अंदाज़ा लगता है. इसमें लव एंगल, सस्पेंस और गांधी जी के सिद्धांतों का ज़िक्र भी है. विजय सेतुपति को देखना डिलाइटफुल है. अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव भी इसमें अहम किरदारों में हैं. इसे किशोर बेलेकर ने डायरेक्ट किया है. म्यूज़िक एआर रहमान का है. ये फिल्म गांधी जी की पुण्यतिथि पर यानी 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# फिल्म पिटी तो कार्तिक ने फीस से घटाए 15 करोड़
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई. दो हफ्तों में फिल्म 32 करोड़ रुपये ही कमा सकी. ख़बर है कि इस नुकसान की भरपाई कार्तिक ने अपनी फीस से की है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी फीस में से 15 करोड़ रुपये घटा दिए हैं.
# सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'वन' की रिलीज़ डेट पोस्टपोन
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' 15 मई को रिलीज़ होने वाली थी. मगर बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इसकी रिलीज़ डेट पोस्टपोन कर दी गई है. दरअसल अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' भी इसी दिन रिलीज़ हो रही है. दोनों फिल्मों की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं. इसलिए एक फिल्म की रिलीज़ डेट तो बदलनी ही थी. तमन्ना भाटिया 'वन' की फीमेल लीड हैं. मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर भी इसमें ज़रूरी किरदारों में हैं. इसे दीपक मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो: अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म का बजट 800 करोड़ है, शूटिंग पूरी होने से पहले ही सारे रिकार्ड्स टूटे

.webp?width=60)

