The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Pushpa 2 Reloaded Version fixes these 4 loopholes in Allu Arjun starrer

'पुष्पा 2' के एक्स्टेंडेड कट ने इन 4 शिकायतों को हवा कर दिया!

Pushpa 2 की रिलीज़ के वक्त क्रिटिक्स और ऑडियंस ने कई लूप होल पॉइंट आउट किए थे. अब नया एक्स्टेंडेड कट उन्हें ठीक करने की कोशिश करता है.

Advertisement
pushpa 2 reloaded, allu arjun
मेकर्स ओटीटी रिलीज़ के साथ भी नई फुटेज उतारेंगे.
pic
यमन
21 जनवरी 2025 (Published: 07:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

17 जनवरी को Pushpa 2 के मेकर्स ने 20 मिनट की नई फुटेज रिलीज़ की. इसे Pushpa 2 Reloaded के नाम से सिनेमाघरों में उतारा गया. इस नई फुटेज के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ चले कि फैन्स लहालोट हो रखे हैं. ‘पुष्पा 2’ की रिलीज़ के वक्त क्रिटिक्स और ऑडियंस को फिल्म से कई शिकायतें थीं. अब नई फुटेज आने के बाद उनमें से 4 मसलों का जवाब मिलता है. एक्स्टेंडेड कट ने कौन से शिकायतें दूर की हैं, अब उनके बारे में बताएंगे. 

# ओरिजनल वर्ज़न में मेकर्स ने पुष्पाराज का हीरोइज़्म दिखाने की कोशिश की थी. यही वजह है कि लोगों को शिकायत रही कि अल्लू अर्जुन के किरदार को डेप्थ नहीं दी गई. हालांकि अब बताया जा रहा है कि नई फुटेज जुडने के बाद ये मसला दूर हो गया है. एक्स्ट्रा फुटेज से कहानी में इंटेंसिटी आई है और अब ये सिर्फ एक टिपिकल कमर्शियल फिल्म नहीं है.

# 'पुष्पा 2' का जो वर्ज़न सिनेमाघरों में रिलीज़ हुआ था, उसमें कई सारे किरदार थे मगर फिल्म उन्हें सही स्पेस नहीं दे सकी. जैसे सौरभ सचदेवा का किरदार बस चुनिंदा सीन्स में आकर गायब हो गया. यहां तक तो फिर भी जनता ने काम चला लिया. लेकिन उन्हें दिक्कत इस बात से थी कि फिल्म के मेन विलेन यानी भंवर सिंह शेखावत को इतनी कम फुटेज क्यों दी गई. अब जो नए सीन जोड़े गए हैं, उनकी बदौलत समझ आता है कि भंवर सिंह ऐसा बर्ताव क्यों कर रहा था. उसमें अचानक से इतनी तब्दीली कैसे आ रही थी.

# ‘पुष्पा 2’ देखते वक्त बहुते सारे सीन सेंस नहीं बना रहे थे. जैसे पुष्पा जापान क्यों गया. वो 40 दिन तक कंटेनर में ज़िंदा कैसे रहा. पुष्पा के भाई का अचानक से हृदय परिवर्तन कैसे हो गया. भंवर सिंह ने अचानक से अपना आपा कैसे खो दिया. जक्का रेड्डी और जाली रेड्डी के साथ क्या हुआ. ओरिजनल वर्ज़न में ये लूप होल थे. एक्स्टेंडेड कट के बाद इन सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे.

# ‘पुष्पा 2’ के अंत में दिखाया गया कि पुष्पा और उसका पूरा परिवार एक साथ जमा होता है. तभी एक अनजान शख्स उन पर हमला कर देता है. यहां से तीसरे पार्ट की कहानी शुरू होगी. ‘पुष्पा 1’ का पूरा कन्फ्लिक्ट पुष्पाराज और भंवर सिंह शेखावत के बीच था. पहला पार्ट उसी नोट पर खत्म भी हुआ था. ऐसे में जिस तरह से तीसरे पार्ट को यहां सेटअप किया गया, उस पर भी लोग नाराज़ थे. उनका कहना था कि सब कुछ हड़बड़ी में कर दिया गया लगता है. नई फुटेज इसका जवाब भी देती है. हमें पुष्पाराज के इंटरनेशनल कनेक्शन के बारे में पता चलता है. दिखाएगी कि वो कैसे बड़े स्मगलिंग रिंग का हिस्सा बन गया.
         
बता दें कि 2028 में ‘पुष्पा 3’ पर काम शुरू किया जाएगा. मेकर्स का प्लान है कि 2030 में फिल्म को रिलीज़ कर दिया जाए.      

 

    
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'पुष्पा 2 रीलोडेड' की कामयाबी के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म से 10 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज उतारी जाएगी

Advertisement