The Lallantop
Advertisement

लोग 'गदर 2', 'ड्रीम गर्ल 2' देखते रह गए, ये पंजाबी फिल्म 25 करोड़ कमा गई

पहला वीकेंड खत्म होते-होते मूवी ने सिर्फ इंडिया में 11 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है.

Advertisement
Mastaney Movie
पंजाबी सिनेमा की ये फिल्म इंडिया से ज़्यादा अच्छी कमाई विदेशों में कर रही है.
pic
मेघना
28 अगस्त 2023 (Updated: 28 अगस्त 2023, 05:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों बड़े पर्दे पर आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज़ हुई. पहले वीकेंड उसकी कमाई ठीक-ठाक रही. उससे पहले आई 'गदर 2' भी बढ़िया कमाई कर रही है. इन दोनों के ही बीच एक और फिल्म आई. जो बिना कोई हो हल्ला काटे चुपचाप बढ़िया कमाई करती जा रही है. ये एक पंजाबी फिल्म है. जिसका नाम है 'मस्ताने'.

तरसीम जस्सर, गुरप्रीत घुग्गी और सिम्मी चहल की इस फिल्म की कहानी सिखों के इतिहास पर बेस्ड है. फिल्म की कमाई की बात करें तो मूवी ने पहले संडे को इंडिया में 4.50 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. पहला वीकेंड खत्म होते-होते मूवी ने इंडिया में 11 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है.

इन आंकड़ों का नेट कलेक्शन ब्रेकअप कुछ ऐसा है-

पहले दिन - 2.4 करोड़ रुपए 
दूसरे दिन - 3 करोड़ रुपए 
तीसरे दिन - 3.8 करोड़ रुपए.

इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 11 करोड़ रुपए  के पार जा चुका है. खास बात ये है कि फिल्म इंडिया से बाहर बढ़िया पैसे छाप रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने

नॉर्थ अमेरिका से - 05 करोड़ रुपए

ऑस्ट्रेलिया से -  4.3 करोड़ रुपए

न्यूज़ीलैंड से -  1.1 करोड़ रुपए

यूनाइटेड किंगडम से - 98 लाख रुपए

यूरोप से - 1.1 करोड़ रुपए

रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड में - करीब 60 लाख रुपए कमाए हैं.

मूवी ने ओवरसीज़ में 14 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

इन सभी आंकड़ों को देखें तो 'मस्ताने' ने तीन दिनों में ओवरऑल 25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ये अपने आप में खास इसलिए हैं क्योंकि पंजाबी फिल्म को इतनी ऑडियंस मिलना मुश्किल माना जाता रहा है. अच्छी बात ये है कि इंटरनेशनल ऑडियंस भी अब रीजनल फिल्मों के प्रति झुकाव दिखा रही है.

वैसे बीते कुछ दिनों से पंजाबी सिनेमा अच्छा काम कर रहा है. इसके पहले गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' आई थी. जो पंजाबी सिनेमा की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. मूवी में वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपए कमा लिए थे.

खैर, 'मस्ताने' फिल्म पर लौटते हैं. फिल्म की स्टारकास्ट का इंटरव्यू हमने किया है. पंजाबी सिनेमा से जुड़ी, बॉलीवुड से जुड़ी बहुत सी बातें उसमें की गई हैं. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करके भी आप उस वीडियो तक पहुंच सकते हैं. 

वीडियो: सिनेमा अड्डा: सलमान खान, बिग बॉस और विशाल शेखर के नेहा भसीन ने मजेदार किस्से सुनाए

Advertisement