कमल हासन की 'ठग लाइफ' पर जनता क्या बोली?
लोग फिल्म के सेकेंड हाफ से काफी नाखुश नज़र आ रहे हैं.

Lokesh Kanagaraj के साथ फिल्म करेंगे Aamir Khan, Pankaj Tripathi की फिल्म का शूट शुरू, Kamal Haasan की Thug Life देख जनता क्या बोली. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. एरियाना ग्रांडे की 'विकेड 2' का ट्रेलर आयाऑस्कर विनिंग फिल्म 'विकेड' के सीक्वल 'विकेड: फॉर गुड' का ट्रेलर आ गया है. सिंथिया एरिवो और एरियाना ग्रांडे फिल्म में लीड रोल्स में हैं. ये एक म्यूज़िकल फैंटेसी फिल्म है. 'विकेड 2' 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
2. माइकी मैडिसन ने सिडनी स्वीनी को रिप्लेस किया'अनोरा' के लिए ऑस्कर जीतने के बाद माइकी मैडिसन की अगली फिल्म से जुड़ा अपडेट आया है. द हॉलीवुड रिपोर्टर में छपी खबर के मुताबिक A24 की फिल्म 'द मास्क ऑफ़ द रेड डेथ' के लिए उनसे बातचीत चल रही है. पहले फिल्म में इस रोल के लिए सिडनी स्वीनी को अप्रोच किया गया था लेकिन डेट्स की वजह से वो ये प्रोजेक्ट नहीं कर पाईं.
3. 'आंखों की गुस्ताखियां' का टीज़र रिलीज़ हुआविक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का टीज़र आ गया है. ये एक रोमांटिक म्यूज़िकल ड्रामा फिल्म है जो ब्लाइंड म्यूज़िशियन और एक थिएटर आर्टिस्ट की कहानी दर्शाएगी. फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
4. लोकेश कनगराज के साथ फिल्म करेंगे आमिरआमिर खान लोकेश की एक बिग बजट, पैन इंडिया फिल्म में नज़र आएंगे. खुद आमिर ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है. 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन के दौरान एक प्रेस मीट में आमिर से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "अभी स्टोरीलाइन पर बात करना बहुत जल्दबाज़ी होगी. मगर मैं लोकेश के साथ कोलैबरेट करने के लिए बहुत ज़्यादा उत्साहित हूं. हम अगले साल के मिड से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. ये एक बिग इवेंट फिल्म होगी.'' मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक सुपरहीरो फिल्म होने वाली है.
5. पंकज त्रिपाठी की अगली फिल्म का शूट शुरूपंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी अगले प्रोजेक्ट में साथ काम करने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'पारिवारिक मनुरंजन'.फिल्म को वरुण वी. शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. आज से लखनऊ में फिल्म का शूट शुरू हो गया है. बृजेंद्र काला और वरुण शर्मा फिल्म के राइटर्स हैं.
6. कमल हासन की 'ठग लाइफ' पर जनता क्या बोली?कमल हासन की 'ठग लाइफ' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. थिएटर से फिल्म देख कर निकली जनता ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शंस देने भी शुरू कर दिए हैं. एक यूज़र ने लिखा, "ट्रेलर की वजह से फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत प्रेडिक्टेबल है." एक ने कहा, "फिल्म में जोजू जॉर्ज और अली फज़ल जैसे कलाकारों को सही से इस्तेमाल नहीं किया गया." एक का कहना था, "फिल्म देख कर लग रहा था कि मणिरत्नम को भी अंदाजा नहीं है कि उन्होंने फिल्म का सेकेंड हाफ क्यों बनाया." एक और यूज़र ने लिखा, "फिल्म का फर्स्ट हाफ फिर भी ठीक है, लेकिन सेकेंड हाफ एकदम ही बर्बाद कर दिया."
वीडियो: कमल हासन की मूवी Thug Life के किसिंग सीन्स पर क्या विवाद है?