The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Public calls Kantara depressing and dissapointing due to removal of Varaha Roopam song from Amazon Prime Video version

जिस 'कांतारा' ने 400 करोड़ रुपए पीटे, पब्लिक उसे ओटीटी पर देख डिप्रेसिंग क्यों बोल रही है?

'कांतारा' के गाने 'वराह रूपम' के इस्तेमाल पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी. हालांकि अब वो रोक हटा दी गई है.

Advertisement
kantara, varaha roopam,
फिल्म 'कांतारा' का एक सीन.
pic
श्वेतांक
25 नवंबर 2022 (Updated: 25 नवंबर 2022, 06:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कन्नड़ा फिल्म Kantara थिएटर्स में गदर काटने के बाद OTT पर रिलीज़ हो चुकी है. 24 नवंबर को फिल्म का कन्नड़ा, तमिल, तेलुगु और मलयालम वर्ज़न एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया. 'कांतारा' अपने क्लाइमैक्स को लेकर भारी चर्चा में रही थी. खासकर Varaha Roopam गाने की वजह से. उस गाने की वजह से फिल्म का इम्पैक्ट कई गुना बढ़ जाता है. मगर फिल्म का जो वर्ज़न ओटीटी पर रिलीज़ किया गया है, उसमें 'वराह रूपम' की जगह कोई और गाना इस्तेमाल किया गया है. क्योंकि उस गाने पर चोरी के आरोप लग गए. जिसकी वजह से उसे फिल्म के ऑनलाइन वर्ज़न से हटाना पड़ा. सोशल मीडिया पर इस चीज़ के खिलाफ खूब बवाल चल रहा है. जिस फिल्म ने दुनियाभर से 400 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर डाली. ओटीटी पर आते ही उसे निराशाजनक और डिप्रेसिंग फिल्म कहा जाने लगा.

एक्चुअली हुआ क्या Varaha Roopam गाने को लेकर केरल के रॉक बैंड Thaikkudam Bridge ने शिकायत कर दी. उन्होंने कहा कि 'वराह रूपम' 2017 में आए उनके गाने 'नवरसम' की नकल है. उन्होंने इस मामले में कोझिकोड कोर्ट में केस कर दिया. कोर्ट ने बैंड की बात मान ली और गाने के इस्तेमाल पर रोक लगा दी. इसके कुछ ही समय बाद पलक्कड़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने भी बैंड के पक्ष में फैसला सुनाया. इसलिए फिल्म का जो वर्ज़न एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आया, उसमें दूसरे गाने की धुन, आवाज़ और ऑरकेस्ट्रल अरेंजमेंट बदल दी गई. हालांकि गाने के बोल डिट्टो वही रखे गए. मगर जो गाना ओरिजिनली इस फिल्म का हिस्सा था, वो फिल्म के सिनेमैटिक एक्सपीरियंस को बेहतर बना रहा था.

जब से 'कांतारा' प्राइम वीडियो पर आई है, सोशल मीडिया यूज़र्स इस बात को लेकर शिकायत कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो गाना बदले जाने से फिल्म की फील मर गई. आपको कुछ शिकायती ट्वीट्स हम नीचे दिखाते हैं-

अजय नाम के यूज़र ने ओरिजिनल 'वराह रूपम' का क्लिप शेयर करते हुए लिखते हैं-

''इस बैकग्राउंड म्यूज़िक को फील करिए. मगर वराह रूपम का नया वर्ज़न बकवास है. थिएटर वर्ज़न मास्टरपीस था. प्लीज़ उसी गाने को फिल्म में डालिए या फिल्म को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो से हटा लीजिए.''

विष्णुगुप्त नाम के ट्विटर यूज़र लिखते हैं- 

''ओटीटी वर्ज़न में कांतारा की आत्मा वराह रूपम को बदल दिया गया है. अब ये फिल्म कांतारा जैसी लग ही नहीं रही. यार, ये बहुत डिप्रेसिंग है.''

माइक्रोमैन ने लिखा-

''जब आप कांतारा का प्राइम पर आने का बेसब्री से इंतज़ार करें, और फिर आप वराह रूपम सुनें, तो ये हालत होती है.''

'कांतारा' और 'वराह रूपम' विवाद में नया डेवलपमेंट ये है कि शुक्रवार को कोझिकोड कोर्ट ने इस केस को खारिज कर दिया. अदालत ने कहा कि ये मामला उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है. यानी उन्होंने गाने पर जो रोक लगाई थी, उसे हटा दिया है. हालांकि पलक्कड़ जिला अदालत ने 'वराह रूपम' के इस्तेमाल पर जो रोक लगाई थी, वो अब भी लागू है. मगर एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर अब भी ‘वराह रूपम’ गाने का ओरिजिनल वर्ज़न उपलब्ध नहीं है.

वीडियो देखें: 'कांतारा' के एक गाने पर क्यों लगा कॉन्टेंट चोरी का आरोप?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()