PS-1 एडवांस बुकिंग देखकर लग रहा है कि फिल्म धुर्रे काट देगी
फिल्म ने ऐडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन किया है. लेकिन हिंदी भाषी राज्यों का इसमें कोई खास सहयोग नहीं है.

मणि रत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ 2022 की सबसे बड़ी तमिल फिल्म बन सकती है. फिल्म को सॉलिड ऐडवांस बुकिंग मिल रही है. जबकि रिलीज़ से एक दिन पहले के आंकड़े आने तो अभी बाकी हैं. PS-1 ने 28 सितंबर तक अपनी ऐडवांस बुकिंग से 11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. तमिल सिनेमा में इस साल की सबसे बड़ी ऐडवांस बुकिंग कमल हासन की ‘विक्रम’ को मिली थी. ‘विक्रम’ ने इस मामले में 15.30 करोड़ कमाए थे. PS-1 के पास एक पूरा दिन है. ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि ये ‘विक्रम’ से आगे निकल जाएगी.
‘पोन्नियिन सेलवन’ इसी नाम से लिखे नॉवल्स पर आधारित है. उन्हें लिखा था कल्कि कृष्णमूर्ति ने. ये तमिल लिटरेचर का एक अभिन्न अंग माना जाता है. इसी वजह से ट्विटर पर ये पढ़ने को मिल रहा है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब ‘PS-1’ देखने जाएंगे. ‘PS-1’ का भयंकर बज़ तो है. लेकिन मसला ये है कि ये बज़ सिर्फ तमिलनाडु तक सीमित होकर रह गया. फिल्म ने 11 करोड़ रुपये की ऐडवांस बुकिंग में से 10 करोड़ सिर्फ तमिलनाडु से कमाए हैं. उसके बाद ज़्यादा बुकिंग हुई है तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में. इन तीनों राज्यों को हटा दें तो बाकी राज्यों ने सिर्फ 4% का कॉन्ट्रीब्यूशन किया है. खासतौर पर हिंदी भाषी राज्यों में कोई खास बज़ देखने को नहीं मिल रहा.
मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा जा रहा था कि ‘PS-1’ को नॉर्थ में उस कदर प्रमोट नहीं किया जा रहा. जैसा प्रमोशन साउथ में हो रहा है. हालांकि उसके बाद फिल्म की टीम ‘द कपिल शर्मा शो’ पर दिखी. साथ ही ग्राउन्ड पर जाकर भी प्रमोशन किया. लेकिन ये तरीके भी काम करते नहीं दिखे. क्योंकि हिंदी भाषी राज्यों से फिल्म के हिस्से सिर्फ 18 से 20 लाख रुपए आए हैं. इन आंकड़ों के जवाब में ‘विक्रम’ का तर्क भी आता है. कि ‘विक्रम’ के हिंदी वर्ज़न ने ऐडवांस बुकिंग में 27 लाख रुपए कमाए थे. फिर आगे चलकर हिंदी में करीब 6.64 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
‘पोन्नियिन सेलवन’ के लिए सिर्फ साउथ के फिगर ही गुड न्यूज़ नहीं ला रहे. बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 6.8 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. बताया जा रहा है कि ओवरसीज़ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिलीज़ से पहले ही 20 से 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी. और उसे वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिलने के आसार बताए जा रहे हैं.
बता दें कि PS-1 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. चोल साम्राज्य पर आधारित इस फिल्म में चियां विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, जयम रवि और कार्ति जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.
वीडियो: मणि रत्नम ने ‘पोन्नियिन सेलवन’ के दोनों पार्ट्स की शूटिंग 150 दिनों में पूरी की

.webp?width=60)

