The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Producer Vijay Kiragandur says Prabhas’ Salaar has potential to break KGF 2 and Kantara’s box office records

'KGF 2', 'कांतारा' के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ेगी 'सलार'?

होमबाले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरंगदूर ने प्रभास की फिल्म 'सलार' को लेकर बात की है.

Advertisement
Prabhas
प्रभास की फिल्म 'सलार' में पृथ्वीराज सुकुमारन भी नज़र आएंगे.
pic
मेघना
26 दिसंबर 2022 (Updated: 26 दिसंबर 2022, 04:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल,  इंटरनेशनल और रीजनल फिल्मों से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो आप सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.


1. बीबीसी की सीरीज़ 'डॉक्टर हू' का टीज़र ट्रेलर आया

बीबीसी की फेमस वेब सीरीज़ 'डॉक्टर हू' का ट्रेलर आ गया. इस सीज़न में 'सेक्स एजुकेशन' सीरीज़ फेम एक्टर ncuti gatwam(शूटी गाटवा) डॉक्टर के रोल में होंगे. उनके अलावा डेविड टेनट और मैट स्मिथ भी नज़र आएंगे. 

इसे अगले साल से प्रीमियर किया जाएगा.

2. 10 दिनों में 'अवतार 2' ने 850 मिलियन डॉलर कमाए

जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार 2' दुनियाभर में तगड़ी कमाई कर रही है. मूवी ने अभी तक 850 मिलियन डॉलर यानी करीब 7 हज़ार करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इंडिया में मूवी ने अब तक 252.5 करोड़ रुपए कमाए हैं. जल्द ही फिल्म 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी.

3 'सर्कस' मूवी ने तीन दिनों में कमाए 20 करोड़ रुपए

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' ऑडिएंस को तरस रही है. 23 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अभी तक सिर्फ 20 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन 6.2 करोड़, दूसरे दिन 6.4 करोड़ और संडे को सिर्फ 7.4 करोड़ रुपए की कमाई की. 'सर्कस' का रिव्यू आप हमारे चैनल पर चेकआउट कर सकते हैं.

4. प्रभास ने शुरू की मूर्ती की फिल्म 'राजा डीलक्स' की शूटिंग

प्रभास ने फिल्ममेकर मूर्ती की फिल्म 'राजा डीलक्स' की शूटिंग शुरू कर दी है. शूटिंग सेट से प्रभास की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो डायरेक्टर मूर्ती के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं.

 ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जिसमें मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धी कुमार भी नज़र आएंगी.

5. 35 करोड़ रुपए की वजह से नहीं बन पा रही 'हेरा-फेरी 3'?

फिरोज़ नाडियाडवाला की फिल्म 'हेरा-फेरी 3' की चर्चा कई दिनों से है. अब खबर आ रही है कि फिरोज़ नाडियाडवाला की 35 करोड़ रुपए की डील की वजह से फिल्म पर काम रुका हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'हेरा-फेरी', 'आवारा पागल दीवाना' और 'वेलकम' की फ्रेंचाइज फिल्मों के लिए फिरोज़ और इरॉस नाउ कंपनी के बीच 35 करोड़ रुपए की डील हुई है. इसके तहत फिरोज़ को इरॉस नाउ को 35 करोड़ रुपए देने हैं. उसके बाद जाकर इन पर काम शुरू हो सकेगा.

6. नुसरत भरूचा ने शुरू की फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग

नुसरत भरुचा ने अपनी फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. ये साल 2021 में आई उनकी फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है. नुसरत ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके इसकी शूटिंग शुरू होने की अनाउंसमेंट की है.

9. 'KGF 2', 'कांतारा' के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ेगी 'सलार'

'केजीएफ 2' और 'कांतारा' के मेकर्स होमबाले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरंगदूर ने प्रभास की फिल्म 'सलार' को लेकर बात की है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में विजय ने कहा कि प्रभास की 'सलार', 'केजीएफ 2' और 'कांतारा' का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. विजय कहते हैं, ''फिल्म की 85 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है. बाकी बची जनवरी में पूरी हो जाएगी. उसके बाद हमें छह महीने इसके वीएफएक्स में काम करने के लिए चाहिए. हमें लगता है कि इस फिल्म में इतना दम है कि ये हमारी ही पिछली फिल्मों का बनाए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ देगी.''

वीडियो: दी सिनेमा शो: लोग शाहरुख खान की पठान का बॉयकॉट करते रहे, इधर एक और रिकॉर्ड उनके नाम हो गया

Advertisement

Advertisement

()