The Lallantop
Advertisement

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट में प्रियंका चोपड़ा क्यों नहीं आईं?

Priyanka Chopra की मां Madhu ने मीडिया से बातचीत की. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस साल 2023 मार्च में हुए इवेंट NMACC (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) का हिस्सा बने थे.

Advertisement
Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु जामनगर पहुंची हैं. जहां उन्होंने अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी अटेंड की है.
pic
मेघना
3 मार्च 2024 (Published: 13:10 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anant Ambani-Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड-हॉलीवुड के कई बडे़ सितारों ने शिरकत ली. Shahrukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan के अलावा Deepika, Alia और Kareena Kapoor जैसी एक्ट्रेसेस भी इस फंक्शन का हिस्सा बनीं. मगर पूरे इवेंट में कहीं भी प्रियंका चोपड़ा नज़र नहीं आईं. लोगों ने सोशल मीडिया पर ये सवाल किया कि इतने बड़े इवेंट से प्रियंका नदारद क्यों हैं? इसका जवाब प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने दिया.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस साल 2023 मार्च में हुए इवेंट NMACC (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) का हिस्सा बने थे. दोनों ने रैंप वॉक भी किया था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग रिचुअल्स में भी निक और प्रियंका आएंगे. मगर दोनों कहीं नज़र नहीं आए. प्रियंका की मां इस इवेंट का हिस्सा थीं. उन्होंने कहा,

''मैं बहुत दिनों से जामनगर आना चाहती थी. मैंने इस बारे में सालों पहले अनंत से बात भी की थी. अब ये सब सच हो गया है. मैं जामनगर में हूं. मैं इस प्री-वेडिंग इवेंट के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.''

जब मधु से पूछा गया कि इस प्री-वेडिंग इवेंट में प्रियंका चोपड़ा क्यों नहीं आईं, तो उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई बल्कि कहा,

''वो शादी में ज़रूर आएंगी, आप लोग चिंता ना करें.''

अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की शादी आने वाली 12 जुलाई 2024 को होनी है. इससे पहले तीन दिन के इस प्री-वेडिंग फंक्शन को इंटरनेशनल लेवल का बना दिया गया है. जामनगर में हुए इस इवेंट में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत ली है. मगर कई ऐसे बॉलीवुड सितारे भी रहे जो इस इवेंट में नज़र नहीं आए. जैसे, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और बच्चन परिवार. अब देखना होगा ये लोग शादी का हिस्सा बनते हैं या नहीं.

वैसे प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने रिसेंटली अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म अनाउंस की है. जिसका नाम होगा 'द ब्लफ'. इसे फ्रैंक ई. फ्लावर्स डायरेक्ट करेंगे. फ्रैंक 'बॉब मार्ले: वन लव' के को-राइटर थे, जिसके बाद उन्होंने पॉपुलैरिटी मिली. इस फिल्म में प्रियंका के अपोज़िट होंगे 'द बॉयज़' सीरीज़ वाले 'बिली वुचर' यानी एक्टर कार्ल अर्बन. 'द ब्लफ' में प्रियंका चोपड़ा एक समुद्री डाकू बनेंगी. इसकी शूटिंग जल्द ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement