The Lallantop
Advertisement

क्या राजामौली की वजह से प्रियंका चोपड़ा ने अल्लू अर्जुन की फिल्म छोड़ दी?

08 अप्रैल यानी Allu Arjun के जन्मदिन पर Atlee वाली फिल्म को अनाउंस किया जाएगा.

Advertisement
priyanka chopra, atlee a6, allu arjun
ये एक पैरेलल यूनिवर्स एक्शन फिल्म होने वाली है.
pic
यमन
7 अप्रैल 2025 (Published: 05:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Atlee और Allu Arjun एक बड़े स्केल की फिल्म पर काम कर रहे हैं. इसे Sun Pictures बना रहा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी शेयर किया था. लिखा कि एक मैग्नम ओपस अपडेट आने वाला है. लोग लिखने लगे कि ये अल्लू अर्जुन वाली फिल्म की तरफ ही इशारा है. 08 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा. मेकर्स ने इसके लिए एक टीज़र भी शूट किया था. इस बीच खबर चलने लगी थी कि Priyanka Chopra को फीमेल लीड में कास्ट कर लिया गया है. लेकिन बॉलीवुड हंगामा की हालिया रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

प्रियंका चोपड़ा को एटली की फिल्म A6 के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन हमने सुना है कि उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया.

प्रियंका फिलहाल एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 पर काम कर रही हैं. कुछ दिन पहले फिल्म की शूटिंग भी शुरू हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका उस फिल्म को अपना समय देना चाहती हैं. यही वजह है कि उन्होंने एटली वाली फिल्म को मना कर दिया. हालांकि पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका को अल्लू अर्जुन वाली फिल्म के लिए कभी अप्रोच नहीं किया गया. उस रिपोर्ट के मुताबिक,

प्रियंका चोपड़ा को कभी भी अल्लू अर्जुन वाली फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया था. उन्हें सलमान खान और एटली वाली फिल्म के लिए कन्सिडर किया जा रहा था लेकिन अब वो फिल्म नहीं बन रही है. A6 को एक पैरेलल रियलिटी फिल्म की तरह बनाया जा रहा है. यहां अल्लू अर्जुन पहली बार डबल रोल में नज़र आएंगे. एटली इस फिल्म को ग्लोबल ऑडियंस तक लेकर जाना चाहते हैं. इसलिए वो फिल्म के लिए एक अनोखी दुनिया रच रहे हैं. ये फिल्म अगस्त 2025 में फ्लोर पर जा सकती है.

बता दें कि एटली पहले ये फिल्म सलमान खान के साथ बनाने वाले थे. मगर बात नहीं बन पाई. पिछली रिपोर्ट की मानें तो सलमान वाली फिल्म में बदलाव किए गए हैं. उसी को अब अल्लू अर्जुन के साथ बनाया जा रहा है. ‘पुष्पा 2’ के बाद अल्लू अर्जुन टू-हीरो फिल्म नहीं करना चाहते थे. इसलिए पुनर्जन्म वाला ऐंगल निकालकर उसे बदला गया. अब ये भारी VFX से लबरेज़ एक पैरेलल यूनिवर्स एक्शन फिल्म होने वाली है. एटली फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. फिल्म की मास अपील बढ़ाने के लिए अल्लू अर्जुन भी उनके साथ अपने इनपुट साझा कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए तीन एक्ट्रेसेज़ को कास्ट किया जाएगा. मेकर्स का प्लान है कि नॉर्थ और साउथ के एक्टर्स मिलाकर फिल्म की कास्ट तैयार की जाए.

अप्रैल से फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो रहा है. इस फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन, त्रिविक्रम की फिल्म शुरू करेंगे. उसके अलावा वो संजय लीला भंसाली के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं. मगर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.     
 

वीडियो: Sikandar के बाद Salman Khan के स्टारडम पर उठे सवाल, डायरेक्टर ने दिया करारा जवाब

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement