The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Priyadarshan says he is upset after Arshad Warsi called Hulchul bad experience

"अरशद की बात सुनकर दुख हुआ", 'हलचल' के डायरेक्टर को किस बात पर ठेस पहुंची?

अरशद वारसी ने कहा था कि 'हलचल' पर उनका अनुभव खराब था. अब प्रियदर्शन ने बताया कि अरशद ने उन्हें फोन कर के क्या कहा था.

Advertisement
priyadarshan, arshad warsi, hulchul
'हलचल' में अरशद ने अक्षय खन्ना के दोस्त का रोल किया था.
pic
यमन
6 जनवरी 2026 (Published: 05:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिन पहले Arshad Warsi, दी लल्लनटॉप के प्रोग्राम Guest in The Newsroom में बतौर गेस्ट आए थे. इस बातचीत में अरशद ने अपनी परवरिश, अपनी ज़िंदगी, सिनेमा पर खुलकर बात की. इसी इंटरव्यू में Hulchul का भी ज़िक्र आया. ये Priyadarshan की फिल्म थी जहां अरशद ने Akshaye Khanna के दोस्त का रोल किया था. अरशद ने बताया कि इस फिल्म पर काम करना उनके लिए बहुत बुरा अनुभव था. अरशद का ये बयान आग की तरह फैला. बहुत वायरल हुआ. प्रियदर्शन तक भी ये बात पहुंची. उन्होंने कहा कि अरशद की बात पढ़कर उन्हें बहुत बुरा लगा और तकलीफ पहुंची. पूरा मामला बताते हैं.

अरशद ने ‘हलचल’ पर कहा था,

हलचल बहुत खराब अनुभव था. हलचल एक प्रॉब्लम थी. नीरज वोरा साहब थे. उनकी भी गलती नहीं है. मैं बड़ा बिज़ी था. काफी फिल्में कर रहा था. तो उन्होंने मुझे बोला कि अरशद एक फिल्म है, प्रियदर्शन उसके डायरेक्टर हैं. मैंने कहा कि क्या बात है. मैंने पूछा कि रोल क्या है. तब उन्होंने मुझसे कहा कि तूने हेरा फेरी देखी है न? हेरा फेरी में जो अक्षय कुमार का रोल है, बस वही रोल है तेरा. मैंने कहा, 'डन'. उन्होंने कहा कि जैसे अक्षय मस्ती करता रहता है, बस वैसा ही तेरा रोल है. और अक्षय का रोल वाकई बहुत अच्छा था. मैंने कहा कि मैं ये फिल्म करूंगा, कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.

उस फिल्म में मुझे पता चला कि आप दोनों दोस्तों हो, या आप उसके दोस्त हो. दोनों बातों में अंतर है. उस फिल्म में मुझे ये टर्म समझ में आ गया. मैं सेट पर पहुंचा और मुझे ऐसा धक्का लगा. मुझे नहीं लगता कि प्रियदर्शन को ये सब पता था, और उनकी कोई गलती भी नहीं थी. मेरी शर्ट की आस्तीन बाजुओं तक थी. बहुत बड़ी शर्ट थी. मैं वो पहनकर खड़ा हो गया और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है. फिर मैंने देखा कि उनका चीफ AD चलता हुआ आ रहा है और उसने वही शर्ट पहना हुआ था. फिर पता चला कि ये मेरा डिज़ाइनर है. इसने मेरे कपड़े बनाए हैं. मुझे ये सब देखकर बहुत खराब लगा लेकिन कमिटमेंट थी तो मैंने पिक्चर पूरी कर दी.

मिड-डे ने इस संदर्भ में प्रियदर्शन से बात की. उनका कहना था,

मुझे बहुत दुख हुआ. मैं गलत हो सकता हूं और शायद उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया हो, लेकिन अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो मैं हैरान हूं. फिल्म की रिलीज़ के बाद उन्होंने मुझे फोन कर के कहा था, 'प्रियन सर मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतनी प्रशंसा मिलेगी.' हलचल एक बड़ी हिट थी लेकिन अरशद ने कहा कि वो फ्लॉप फिल्म थी. इससे मुझे बेहद तकलीफ हुई. आप ऐसा क्यों कहेंगे जब वो मेरी हिट फिल्मों में से एक है.

प्रियदर्शन ने अपनी बात के अंत में कहा कि ‘हलचल’ में अरशद के काम को बहुत पसंद किया गया था. उनके पास शिकायत करने की कोई वजह नहीं थी.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: मुन्ना भाई MBBS के सर्किट से जॉली LLB तक, अरशद वारसी ने मजेदार किस्से सुनाए

Advertisement

Advertisement

()