The Lallantop
Advertisement

'हेरा फेरी 3' में परेश की वापसी पर बोले प्रियदर्शन- "मैं अक्षय के अलावा किसी को नहीं जानता"

प्रियदर्शन ने बताया कि 'हेरा फेरी 3' को लेकर उनका कमिटमेंट सिर्फ अक्षय कुमार के साथ था. क्योंकि वो उनके बेस्ट फ्रेंड हैं.

Advertisement
Paresh Rawal and Akshay Kumar, Priyadarshan
प्रियदर्शन ने कहा कि 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग वो अगले साल से शुरू करेंगे.
pic
अंकिता जोशी
3 जुलाई 2025 (Updated: 3 जुलाई 2025, 04:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hera Pheri 3 में Paresh Rawal का कमबैक हो चुका है. सोशल मीडिया पर तो इसकी चर्चा चल ही रही थी. अब फिल्म से जुड़े लोगों ने भी इस पर बात की है. पहले Suniel Shetty और अब Priyadarshan. प्रियदर्शन का कहना है कि उनका कमिटमेंट सिर्फ Akshay Kumar के साथ है. बाकी किसी और को वो नहीं जानते. दरअसल, तकरीबन डेढ़ महीने चली कशमकश के बाद ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी पर हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रियदर्शन से बात की. उन्होंने कहा,

“मैं साउथ इंडिया में रहता हूं. जब भी कोई बॉलीवुड फिल्म साइन करूंगा, मैं जाऊंगा और शूट करूंगा. इस फिल्म के लिए मेरा कमिटमेंट सिर्फ अक्षय कुमार से है. और किसी को मैं नहीं जानता.”

प्रियदर्शन ने ये भी कहा कि मई में परेश के अचानक फिल्म छोड़ देने के बाद बवाल मच गया. तरह-तरह के तर्क सामने आए. मगर प्रियदर्शन इनका हिस्सा नहीं बने. बकौल प्रियदर्शन,

“इस पूरे मसले में आपको मेरा एक भी कमेंट या कोई पोस्ट नज़र नहीं आएगी. मैं सिनेमा की पॉलिटिक्स में यकीन नहीं रखता हूं. मैं सिनेमा बनाता हूं. अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी मेरे बेस्ट फ्रेंड्स हैं. मैं बस इतना जानता हूं कि उनके बीच कुछ मतभेद हुए थे. जो अब खत्म हो गए हैं. कुछ उलझनें थीं, जो उन्होंने खुद सुलझा ली हैं. मुझे नहीं लगता कि इससे किसी और का कुछ लेना देना है.”

प्रियदर्शन ने नाम नहीं लिया. मगर उनका इशारा फिरोज़ नाडियाडवाला के उस स्टेटमेंट की ओर था जिसके मुताबिक तीनों एक्टर्स की सुलह उनके भाई साजिद नाडियाडवाला ने कराई. प्रियदर्शन ने बताया कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने उनसे इस समझौते के बारे में क्या कहा. वो बोले, 

“अक्षय, परेश और सुनील ने मुझे बताया कि उन तीनों ने आपस में चर्चा की. और ये फैसला लिया कि वो ये फिल्म साथ मिलकर कर रहे हैं. अन्य किसी भी व्यक्ति से इसका कोई ताल्लुक नहीं है. कोई कह रहा है कि इस सुलह में फ़लां-फ़लां आदमी का हाथ है. मगर ऐसा कुछ नहीं है. जहां तक मेरी जानकारी है, ये तीनों लीड एक्टर्स का फैसला है. उन्होंने निर्णय लिया और मुझे बताया.”

‘हेरा फेरी 3’ की गाड़ी पटरी पर तो आ गई है. मगर रफ्तार कब पकड़ेगी. इस बारे में प्रियदर्शन ने कहा कि उन्होंने हाल ही में ‘भूत बंगला’ की शूटिंग ख़त्म की है. अब वो अक्षय और सैफ़ अली खान के साथ एक फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. इस थ्रिलर फिल्म का टाइटल ‘हैवान’ बताया जा रहा है. इस फिल्म में सैफ एक ऐसे व्यक्ति का रोल करने वाले हैं, जो देख नहीं सकता. ‘हेरा फेरी 3’ के बारे में प्रियदर्शन ने कहा,

“हेरा फेरी 3' की शूटिंग मैं अगले साल से शुरू करूंगा.”

परेश रावल ने 20 मई को बग़ैर कोई ठोस वजह बताए ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी थी. इस बात से नाराज़ होकर अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने उनके खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया. लंबे समय तक दोनों पक्षों की लीगल टीमों के बीच खूब खींचातानी चली. हालांकि इस पूरे विवाद के दौरान अक्षय और परेश ने एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा. फाइनली ‘हेरा फेरी 3’ पूरी ओरिजनल कास्ट के साथ बनने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इसकी शूटिंग चेन्नई और मुंबई में होगी. मेकर्स चाहते हैं कि इसे 2026 में ही रिलीज़ किया जाए.

वीडियो: परेश रावल के बिना हिट होगी 'हेरा फेरी 3', अक्षय ने सब कुछ बता दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement