The Lallantop
Advertisement

होमबाले वाली फिल्म में ऋतिक रोशन देवता बनेंगे या जॉम्बी किलर?

ऋतिक रोशन की होमबाले वाली एक्शन फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन डायरेक्ट करेंगे?

Advertisement
Hrithik Roshan, Prithviraj Sukumaran
इससे पहले खबरें थीं कि ऋतिक रोशन 'ब्रह्मास्त्र 2' में देव के रोल में नज़र आ सकते हैं.
pic
अंकिता जोशी
30 मई 2025 (Updated: 30 मई 2025, 07:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

KGF, Kantara और Salaar बनाने वाली Homabale Films ने अनाउंस किया कि वो Hrithik Roshan के साथ एक फिल्म बनाएंगे. इसके अलावा उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी. मगर सोशल मीडिया वाली जनता ने कहानी से लेकर डायरेक्टर, सबका अंदाज़ा लगा लिया है. पहले तो कई नामों पर चर्चा हुई कि ऋतिक की ये फिल्म कौन डायरेक्ट कर सकता है. Prashant Neel से लेकर Rishabh Shetty के नाम सामने आए. मगर ख़बरें हैं कि एक्टर-डायरेक्टर Prithviraj Sukumaran इस फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं. 

पृथ्वीराज सुकुमारन ने होमबाले फिल्म्स के साथ ‘सलार’ में काम किया था. प्रभास स्टारर इस फिल्म में उन्होंने वरदराज मन्नार के रोल में दिखलाई पड़े थे. वो ‘सलार 2’ का हिस्सा होंगे. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वीराज ने होमबाले फिल्म्स के एक फिल्म डायरेक्ट करने का कमिटमेंट किया हुआ है. यही वजह है कि ऋतिक रोशन वाली फिल्म के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है. सूत्रों ने ये भी बताया कि होमबाले फिल्म्स के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन के संबंध अच्छे हैं. प्रोडक्शन हाउस भी चाहता है कि वो ही ये फिल्म डायरेक्ट करें. हालांकि होमबाले फिल्म्स या पृथ्वीराज की तरफ से अब तक इस बारे में कोई बयान या अनाउंसमेंट नहीं आया है. इस मेगाबजट फिल्म की बात करें, तो ये किस जॉनर की होगी, कब शुरू होगी, इसकी कास्ट क्या होगी, ये सब फिलहाल टॉप सीक्रेट है.

ऋतिक देवता बनेंगे या ज़ॉम्बी ? 

जब से Hombale X Hrithik Roshan वाली फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, तभी से ही फिल्म की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर कई थ्योरीज़ चल रही हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये ज़ॉम्बी जॉनर की फिल्म होगी. ये इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि बीते दिनों ऋतिक रोशन ने कहा था कि वो ज़ॉम्बी यूनिवर्स बनाना चाहते हैं. जिसके अंडर कई फिल्में बनाई जाएं. रिपोर्ट्स ये भी थीं कि उन्होंने विल स्मिथ की फिल्म ‘आय एम लेजेंड’ के राइट्स खरीद लिए हैं. ताकि उसे रीमेक किया जा सके. दूसरी थ्योरी ये है कि ऋतिक की ये फिल्म माइथोलॉजी-फिक्शन हो सकती है. कुछ सालों पहले ये खबर आई थी कि ऋतिक अमिश त्रिपाठी की शिवा ट्रिलजी पर फिल्म बनाना चाहते हैं. ये तीन फिल्मों की फ्रैंचाइज़ होगी. जिसमें ऋतिक किसी देवता के रूप में नज़र आएंगे. इंडियन माइथोलॉजी पर बेस्ड इस फिल्म का बजट भी तगड़ा बताया गया था. मगर फिर इस प्रोजेक्ट पर कोई अपडेट नहीं आया. इसलिए लोग इस फिल्म को होमबाले फिल्म्स की अगली पिक्चर से जोड़ रहे हैं.

रही बात ऋतिक रोशन की, तो इन दिनों वो अपनी फिल्म 'वॉर 2' में व्यस्त हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी स्पाय यूनिवर्स की इस अगली फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर NTR भी नज़र आने वाले हैं. पिक्चर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसके बाद उनकी मेगाबजट फिल्म कृष 4 आएगी जिसके बारे में मेकर्स का दावा है कि इसमें हॉलीवुड लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा. इसका बजट 800 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इस फिल्म से ऋतिक अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं.

वीडियो: ऋतिक रोशन और Jr. NTR की वॉर 2 के थिएट्रिकल राइट्स खरीदने की गदर मची है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement