The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Prashanth Neel Reflects on Salaar Performance and Its Clash with Shah Rukh Khan Dunki

शाहरुख की 'डंकी' से क्लैश पर बोले प्रशांत नील- "प्रभास की सलार से खुश नहीं हूं"

प्रशांत नील ने दावा किया कि वो प्रभास स्टारर 'सलार 2' को अपने करियर की बेस्ट फिल्म बनाएंगे.

Advertisement
shah rukh khan, dunki, prabhas, prashanth neel, salaar,
'डंकी' और 'सलार' के क्लैश में बाज़ी 'सलार' के हाथ लगी थी.
pic
शुभांजल
10 नवंबर 2025 (Updated: 10 नवंबर 2025, 07:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिसंबर 2023 देश के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश में से एक का साक्षी बना. 21 दिसंबर को Shah Rukh Khan-Rajkumar Hirani की Dunki रिलीज़ हुई. वहीं 22 दिसंबर को Prabhas और Prashanth Neel की Salaar सिनेमाघरों में उतरी. दोनों अलग किस्म की फिल्में थीं. दोनों ही फिल्मों से जनता को भारी उम्मीदें थीं. मगर इस टकराव ने दोनों की ही कमाई को नुकसान पहुंचाया. प्रशांत ने तो पब्लिकली ये तक कह दिया कि वो अपनी प्रभास स्टारर फिल्म से खुश नहीं हैं.

इंटरनेट पर प्रशांत नील के पुराने इंटरव्यू की क्लिप चल रही है. ये क्लिप दिसंबर 2024 की है. जब प्रशांत ने कईराम वाशी को इंटरव्यू दिया था. तब तक 'सलार' की रिलीज़ को एक साल बीत चुका था. इस इंटरव्यू में प्रशांत से पूछा गया कि KGF फ्रैंचाइज़ की सक्सेस के बाद उन्होंने 'सलार' बनाने का फैसला क्यों किया? इस पर प्रशांत बताते हैं कि वो बस सिनेमाघरों को भरते देखना चाहते थे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कहानी को इंजॉय कर सकें.

प्रशांत की ये मुराद पूरी भी हुई. 'सलार' ने दुनियाभर में 600 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया था. क्रिटिक्स का मानना था कि फिल्म कॉन्टेन्ट के लिहाज़ से बेहतर हो सकती थी. प्रशांत खुद भी इससे सहमत दिखे. इस फिल्म के प्रति अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए उन्होंने उस इंटरव्यू में कहा,

"मैंने सलार के पहले पार्ट में जितनी मेहनत की, उससे थोड़ा निराश हुआ. शायद KGF 2 की सफलता के बाद मैं थोड़ा ढीला पड़ गया था. लेकिन सलार के रिलीज़ होने के बाद मैंने ठान लिया है कि मैं सलार 2 को अपनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बनाऊंगा."

अपनी बात जारी रखते हुए प्रशांत आगे कहते हैं,

"इस फिल्म की कहानी पर मैंने अपनी अब तक की सबसे बेहतरीन राइटिंग की है. मैं इसमें वो सब करके दिखाऊंगा, जिसकी शायद मुझे भी उम्मीद नहीं थी. वो सब, जो दर्शक सोच भी नहीं रहे हैं. मेरी ज़िंदगी में बहुत कम चीज़ें हैं, जिन्हें लेकर मैं इतना कॉन्फिडेंट हूं. सलार 2 बिना किसी डाउट के मेरी सबसे बेहतरीन फिल्म होगी."

ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि ‘सलार’ 600 करोड़ से भी कहीं अधिक कलेक्शन कर सकती थी. मगर 'डंकी' से हुए क्लैश ने इसे नुकसान पहुंचा दिया. शाहरुख-हीरानी की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 454 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी. चूंकि शाहरुख 'पठान' और 'जवान' जैसी दो हजार करोड़ी फिल्में देकर आ रहे थे, इसलिए इस फिल्म ने दर्शकों को काफ़ी निराश किया. ‘डंकी’ को हीरानी के करियर की सबसे कमज़ोर फिल्म भी माना गया. 

आमतौर पर बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचती हैं. क्योंकि इसमें नुकसान होना तय है. मगर ‘डंकी’ और ‘सलार’ के केस में ऐसा क्यों हुआ, इसके पीछे भी इंट्रेस्टिंग किस्सा है. 'डंकी' अपनी रिलीज़ डेट साल भर पहले अनाउंस कर चुकी थी. बावजूद इसके 'सलार' उससे इसलिए टकराई क्योंकि उसकी रिलीज़ डेट ज्योतिषशास्त्र के हिसाब से तय की गई थी. बाद में CNN न्यूज 18 के साथ हुए एक इंटरव्यू में प्रशांत ने शाहरुख और हिरानी समेत 'डंकी' की पूरी टीम से इस फैसले के लिए माफ़ी तक मांगी थी. 

वीडियो: प्रशांत नील-Jr NTR की 'ड्रैगन' KGF और सलार से कितनी अलग होगी?

Advertisement

Advertisement

()