The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • prashant tamang passed away indian idol season 3 winner paatal lok season 2 actor

पाताल लोक 2 एक्टर और इंडियन आइडल 3 विजेता प्रशांत तमांग का निधन, दिल्ली वाले घर में मृत मिले

Prashant Tamang Dies: इंडियन आइडल विजेता रहे एक्टर प्रशांत तमांग का दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हो गया. वह हाल ही में अरुणाचल में एक लाइव परफॉर्मेंस के बाद दिल्ली लौटे थे.

Advertisement
prashant tamang passed away
प्रशांत तमांग का निधन (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
11 जनवरी 2026 (Updated: 11 जनवरी 2026, 03:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन आइडल सीजन-3 के विजेता और ‘पाताल लोक सीजन 2’ में दिखे एक्टर प्रशांत तमांग (Prashant Tamang Passed Away) के निधन की खबर सामने आई है. इंडिया टुडे नॉर्थ ईस्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 43 साल के तमांग रविवार, 11 जनवरी को नई दिल्ली में अपने घर पर मृत पाए गए. बताया जा रहा है कि प्रशांत तमांग की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई, लेकिन इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर राजेश घटानी ने प्रशांत तमांग के निधन की पुष्टि की है. 11 जनवरी 2026 की सुबह करीब 9 बजे उन्हें दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल में मृत घोषित किया गया. वो हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में एक लाइव परफॉर्मेंस देकर राजधानी लौटे थे. बताया जा रहा है कि प्रशांत तमांग को पहले से किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या के कोई संकेत नहीं थे. अभी इस पर चर्चा चल रही है कि उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह नगर दार्जिलिंग ले जाया जाएगा या फिर दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रशांत तमांग अपने पीछे पत्नी और एक बेटे को छोड़ गए हैं.

कौन थे प्रशांत तमांग?

कोलकाता पुलिस में सिपाही रह चुके प्रशांत तमांग ने कई नेपाली फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया है. हाल ही में वो ‘पाताल लोक सीजन 2’ में एक अहम भूमिका में नजर आए थे. तमांग को साल 2007 में नेशनल लेवल पर लोकप्रियता तब मिली थी, जब उन्होंने इंडियन आइडल का तीसरा सीजन जीता था. वह पूर्वोत्तर से यह खिताब जीतने वाले पहले प्रतियोगी बने थे. उनकी जीत को भारतीय मनोरंजन जगत में नॉर्थ-ईस्ट के प्रतिनिधित्व के लिए एक अहम मोड़ माना गया.

भारतीय गोरखा परिसंघ (असम राज्य) के महासचिव नंदा किराती देवान ने ‘एक्स’ और फेसबुक पर पोस्ट कर इस निधन को ‘अपूरणीय क्षति’ बताया और कहा कि प्रशांत तमांग ने गोरखा कलाकारों को भारत और विदेशों में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

इंडियन आइडल के दिनों से प्रशांत तमांग के करीबी दोस्त रहे गायक अमित पॉल ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि वो इस खबर पर अब तक यकीन नहीं कर पा रहे हैं. उनके लिए दुनिया अब पहले जैसी नहीं रहेगी.

वीडियो: तमीम इकबाल पर क्यों भड़के बीसीबी अधिकारी?

Advertisement

Advertisement

()